दादर में रक्तदान शिविर का आयोजन : 79 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया

दादर में रक्तदान शिविर का आयोजन : 79 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया

दादर में रक्तदान शिविर का आयोजन : 79 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया

* संवाददाता

   दादर ( मुंबई ) : रुग्ण मित्रों के लिए प्रेरणा का आदर्श स्रोत रहे वरिष्ठ रुग्ण मित्र स्वर्गीय जितेंद्र तांडेल की स्मृति में दादर पश्चिम के हेतकारी भंडारी हॉल में आयोजित रक्तदान समारोह 79  रक्तदाताओं के रक्तदान किया।

   यूनिक ब्लड मोटिवेटर्स, रुग्ण कल्याण सेवा सोशल सोसाइटी, भंडारी मंडल, सत करम फाउंडेशन, मालवनचो कट्टो प्रतिष्ठान, विजय क्रीड़ा मंडल (भांडुप), ऋतेश चैरिटेबल ट्रस्ट ( जोगेश्वरी) के सहयोग से आयोजित रक्तदान समारोह में आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, भंडारी मंडल दादर के अध्यक्ष गुरुनाथ मीठबावकर, विनय शेट्टी जिन्होंने एनीमिया के उन्मूलन के लिए पूरे भारत में अथक प्रयास किया और बॉम्बे ब्लड ग्रुप से रक्त खरीदा, प्रकाश नाडर जिनके पास 5 विश्व रिकॉर्ड, 35 राष्ट्रीय और 5 अंतर्राष्ट्रीय पदक हैं और उन्होंने 150000 किलोमीटर की यात्रा की और 125 बार रक्तदान किया, करम फाउंडेशन के निदेशक एड अनुज नरूला, रुग्ण मित्र विनोद साडविलकर, प्रेम शिरोडकर, आयोजक जय साटेलकर, अमोल सावंत और कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

  मरीजों के कल्याण के लिए काम करने वाले समाजसेवियों के प्रेरणा स्रोत जितेंद्र तांडेल रुग्ण मित्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया और अंग दान मार्गदर्शन और पंजीकरण अंग दान संकल्प अभियान परिवारवादी संस्था, मुंबई के माध्यम से किया गया। इसमें कई लोगों ने स्वत:स्फूर्त तरीके से हिस्सा लिया।