मराठी भाषा भवन में दिव्यांगों ने अपनी कला के प्रदर्शन से जीता सबका दिल

मराठी भाषा भवन में दिव्यांगों ने अपनी कला के प्रदर्शन से जीता सबका दिल

मराठी भाषा भवन में दिव्यांगों ने अपनी कला के प्रदर्शन से जीता सबका दिल

* संवाददाता

   सांताक्रुज (मुम्बई) : विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर सेरेब्रल पाल्सी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीपीए) द्वारा आयोजित वार्षिक सम्मेलन को अच्छा प्रतिसाद मिला। यह कार्यक्रम कलिना स्थित मुंबई विश्वविद्यालय के कविवर्य कुसुमाग्रज मराठी भाषा व साहित्य भवन में आयोजित किया गया था। संगठन ने पांच दशकों से अधिक समय से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य आदि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। संगठन ने अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस को हर्ष और उल्लास के साथ मनाते हुए एक बार फिर समाज में अपने योगदान पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के आरंभ में गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। इसमें दिव्यांग ओलंपिक 2024 की स्वर्ण पदक विजेता पूजा ओझा, सहायक पुलिस आयुक्त रामराव ढिकले, एक्सेस फाइनेंस के उपाध्यक्ष राहुल कुलकर्णी, आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, यशवंत मोरे, अजीत कुचरिया, अंकुश चव्हाण, संदीप अग्रवाल और कई अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया। छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य एवं संगीत कार्यक्रम से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये। कार्यक्रम में अभिभावकों, शिक्षकों और बच्चों की सहज भागीदारी देखी गई।

   सीपीए लखनऊ प्रमुख दुर्गेश नंदिनी, भोपाल प्रमुख जसवन्त राणा, सचिव मंजूषा सिंह और राजू गोल्लर के नेतृत्व में कार्यक्रम की अच्छी योजना बनाई गई। सूत्रसंचालन आराध्या एम ने किया। भाग लेने वाले छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को स्मृति चिन्ह और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

    इस अवसर पर रमेश चव्हाण, गणेश पवार, किरण गिरकर, प्रकाश वाघ, प्रशांत चव्हाण, गणेश सानप, विनोद गुप्ता, प्रज्वला इंगले, शांताराम मोरे, विनोद चालके, चेतन कोरगांवकर, विनोद साडविलकर उपस्थित रहे।