मुंबईकरों के प्राण बचाने के लिए मुंबई डब्बे वाले हो रहे हैं ट्रेंड !

मुंबईकरों के प्राण बचाने के लिए मुंबई डब्बे वाले हो रहे हैं ट्रेंड !

देव देश प्रतिष्ठान की अनोखी पहल...

मुंबईकरों के प्राण बचाने के लिए मुंबई डब्बे वाले हो रहे हैं ट्रेंड !


* संवाददाता


     अंधेरी ( मुंबई ) : वर्तमान के तनावग्रस्त वातावरण में और विशेषत: कोविड काल के पश्चात के समय में हम रोज ही किसी न किसी हृदय विदारक समाचार से अवगत होते रहते हैं । समाचार या सोशल मीडिया के  युग में काम करते हुए,  खेल के दौरान, ऑफिस के लिए आते जाते समय एकाएक अचानक से  क्षण मात्र में मृत्यु हो जाने का  प्रमाण प्रमुखतया बढ़ रहा है । आंकड़ों के अनुसार 10 हार्ट अटैक में से  3 हार्ट अटैक हॉस्पिटल के बाहर होते हैं । यदि इस परिस्थिति में आपको  BLS ट्रेनिंग के बारे में ज्ञान व प्रशिक्षण प्राप्त हो तो आप उस क्षण में जानकारी के आधार पर प्राण बचाने का प्रयत्न कर सकते हैं । अपनी इसी सामाजिक प्रतिबद्धता के मद्देनजर 'देव-देश प्रतिष्ठान' के  माध्यम से BLS ट्रेनिंग की शुरुआत कर दी गई है । 

    मुंबई के डब्बे वालों को मुंबई में डब्बे पहुंचाने के दौरान ऐसे प्रसंग से दो चार होना पड़ता है  ।अत: देव-देश प्रतिष्ठान ने  ऐसे प्राण रक्षक प्रशिक्षण की  शुरुआत मुंबई के डब्बे वालों से ही करना सुनिश्चित किया है। संपूर्ण डब्बे वालों को इस तरह का प्रशिक्षण देने की अभिलाषा देव-देश प्रतिष्ठान व माय ग्रीन सोसायटी की है ।

    21जनवरी को शाम 6:00 बजे से श्रीमती परमेश्वरीदेवी दुर्गादत्त टिबडेवाला (लायन्स जुहू) कला, वाणिज्य आणि विज्ञान महाविद्यालय, जे. बी. नगर, अंधेरी (पूर्व) में 250 डब्बेवाले एवम् उनके परिवार जनों हेतु प्रत्यक्ष प्रशिक्षण डॉ हर्षल जोशी (फिजिशियन व कार्डिओलॉजिस्ट), डॉ. शबनम कारानी, डॉ. रविंद्र कांबळे, डॉ. राहूल कोल्हे, डॉ. स्नेहा भट्टे, डॉ. नीलाक्षी धुरी और श्री सुमितजी काटी द्वारा दिया गया ।
    इस अवसर पर  प्रशिक्षण से ही  संबंधित एक शॉर्ट फिल्म का उद्घाटन प्रख्यात सिने कलाकार एवम् मराठी जगत के सुप्रसिद्ध अभिनेता आदरणीय श्री मकरंद अनासपुरे द्वारा किया गया । साथ ही  देव-देश प्रतिष्ठान के यूटयूब चॅनेल प्रक्षेपण का भी उद्घाटन किया गया ।

इस अवसर पर आदरणीय श्री मकरंद अनासपुरे,  ॲड. दिशा पजई मॅडम (सहा. धर्मादाय आयुक्त), डॉ. हर्षल जोशी सर (कन्सल्टन्ट फिजिशियन अँड कार्डिओलॉजिस्ट), श्री विशालजी टिबरेवाला (माय ग्रीन सोसायटी), श्री उल्हासभाऊ मुके (अध्यक्ष, मुंबई डबेवाला संघटना), श्री संजयजी नगरकर जी (मुंबई महानगर कार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) श्री अनिल गलगली (आर टी आय एक्टिविस्ट तथा संपादक, अग्निशिला), श्री नित्यानंदजी शर्मा (संस्थापक, अध्यक्ष, आत्मसन्मान मंच), ॲड. गणेश गोळे साहेब (वरिष्ठ वकील, मुंबई उच्च न्यायालय), आयुर्वेदाचार्य डॉ. प्रकाश इंडियन टाटा (गुरुजी), ॲड. डॉ. अरुण मिश्र सर (विख्यात मेडिको-लिगल  ॲडवायझर),  श्री भिक्खु विरत्न महाथेरोजी (अध्यक्ष, मुंबई प्रदेश भिक्खु संघ), श्री विजय वि. गोरे (जिल्हा अध्यक्ष - उत्तर पूर्व मुंबई, अखिल भारतीय महात्मा फुले समता परिषद), श्री साकेतजी झा (सेक्रेटरी, डॉक्टर्स फॉर यू - एन.जी.ओ.), सौ. वनश्री वलेचा (एज्युकेशन डायरेक्टर, श्री राजस्थानी सेवा संघ), श्री. दत्तात्रय सावंत सर (संचालक, सत्कर्म फौंडेशन), श्री विजयजी नगरकर (संचालक, हेल्थ होम २४), श्री तेजस भोर (अभेद्य क्रांती प्रोडक्शन), श्री. प्रशांत  बढे (घाटकोपर  प्रगती, एबीपी माझा), डॉ. वैभव र. देवगिरकर (अध्यक्ष देव-देश प्रतिष्ठान), श्री शशिकांत म. देशपांडे (उपाध्यक्ष देव-देश प्रतिष्ठान) साथ ही  सामाजिक, साहित्यिक,धार्मिक क्षेत्र के विविध गणमान्य जनों  की इस कार्यक्रम में उपस्थिति रही । कार्यक्रम का संचालन हास्यकवि,गीतकार, अभिनेता डॉ. रजनीकान्त मिश्र ने किया ।

   सभी आमंत्रित अतिथियों ने  इस प्राणरक्षक ट्रेनिंग हेतु अपनी अपनी ओर से तन,मन धन से सहयोग का आश्वासन दिया है।