आदर्श मुख्याध्यापक पंचदेव मौर्य का सेवा सम्मान समारोह संपन्न
आदर्श मुख्याध्यापक पंचदेव मौर्य का सेवा सम्मान समारोह संपन्न
* संवाददाता
मुंबई : बृहन्मुंबई महानगर पालिका उत्तर शिक्षण विभाग अंतर्गत नाडकर्णी पार्क मनपा हिंदी शाला क्रमांक -2 के यशस्वी प्रधानाध्यापक पंचदेव मौर्य के सेवा सम्पूर्ति सम्मान समारोह का आयोजन स्कूल सभागृह में आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गणमान्य शिक्षक तथा मनपा शिक्षण सहकारी बैंक के पूर्व संचालक बालकृष्ण पाटकर ने की। सरस्वती वंदना शाला की शिक्षिका सुनीता भट्ट ने , जबकि स्वागत गीत-संगीत शिक्षक नंदकुमार चव्हाण तथा नवीन कारेमोर ने प्रस्तुत किया । अतिथि परिचय / स्वागत एवं मान पत्र वाचन की भूमिका का निर्वहन महापौर पुरस्कृत शिक्षक हवलदार सिंह ने संपन्न किया।
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि तथा वक्ता के रूप में पूर्व प्रशासकीय अधिकारी रामहित यादव, प्रशासकीय अधिकारी किसन पावणे पाटिल, सुप्रसिद्ध साहित्यकार शिवपूजन पांडेय, शिक्षक सेना के उप कार्याध्यक्ष उपेंद्र प्रताप राय, विभाग निरीक्षक जगदीश गायकवाड, श्रीमती किरण डिसिल्वा,कनिष्ठ पर्यवेक्षक मधुकर माली ,मुख्य शिक्षक विनोदकुमार मिश्र, श्रीमती लीलावती सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह,श्रीमती ऊषा पथनवार, श्रीमती स्नेहा शिंदे, विजय बहादुर यादव,विजय बहादुर सिंह,लल्लन यादव, आलोक सिंह, राम अवतार यादव, एफ उत्तर विभाग के एस एम सी प्रतिनिधि मारकंडेय गिरी,सत्कार मूर्ति की सुपुत्री श्रीमती वैशाली मौर्य ने आदर्श मुख्याध्यापक पंचदेव मौर्य के व्यक्तित्व तथा कृतित्व का विश्लेषण करते हुए उनकी सफलतम सेवा का अभिनंदन तथा अभिवादन किया।
संस्कृति संवर्धन मंच मुंबई तथा शाला व्यवस्थापन समिति द्वारा सत्कारमूर्ति श्री पंचदेव मौर्य तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती विद्या मौर्य का शाल,पुष्पगुच्छ,उपहार की वस्तुएं प्रदान कर उनका गुण गौरव तथा अभिनंदन किया गया।
मानपत्र का वाचन तथा कार्यक्रम का सुनियोजित संचालन विद्वान शिक्षक विनय कुमार दुबे ने संपन्न किया । जबकि आभार प्रदर्शन की भूमिका का निर्वहन मनपा शिक्षण विभाग के तज्ञ शिक्षक अरविंद सिंह ने किया ।