श्री गौरी शंकर ग्राम सेवा मंडल, मुंबई  का 109 वां स्थापना दिवस समारोह 1 जनवरी को...

श्री गौरी शंकर ग्राम सेवा मंडल, मुंबई  का 109 वां स्थापना दिवस समारोह 1 जनवरी को...

श्री गौरी शंकर ग्राम सेवा मंडल, मुंबई  का 109 वां स्थापना दिवस समारोह 1 जनवरी को...

* अमित मिश्रा


       मुंबई :  श्री गौरी शंकर ग्राम सेवा मंडल, मुंबई  का 109 वां स्थापना दिवस समारोह नव-वर्ष की शुरुवात के प्रथम दिन 1 जनवरी 2023 को मुंबई के मालाड में होगा।

         इस प्रसिद्ध संस्था के प्रबंध ट्रस्टी
तथा संयुक्त मंत्री श्री सुभाषचंद्र उपाध्याय ने   pen-n-lens.in  न्यूज  को विस्तार से इस भव्य आयोजन की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि श्री गौरी शंकर ग्राम सेवा मंडल, मुंबई नामक देश की इस प्रख्यात संस्था का स्थापना दिवस प्रति वर्ष 1 जनवरी को अनवरत मनाया जाता रहा है। इसी क्रम में इस वर्ष की शुरुवात में 1 जनवरी को पुनः मालाड पूर्व के सकल नारायण शर्मा सभागार ,शारदा ज्ञानपीठ इंटरनेशनल स्कूल , दत्त मंदिर रोड, मिलिट्री डेपो के पास में प्रातः 10 बजे से स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया है।
      कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व गृह राज्य मंत्री (महाराष्ट्र ) तथा वर्तमान में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कृपाशंकर सिंह होंगे। इस वर्ष के बोहनीकर्ता वरिष्ठ समाजसेवी और प्रख्यात व्यवसायी श्री विनोद जगदीशप्रसाद मिश्रा हैं।

     इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में श्री अभय नारायण त्रिपाठी (सेवानिवृत्त आई.एफ.एस.), श्री लल्लन आर. तिवारी  (चेअरमैन, राहुल ग्रुप ऑफ स्कूल्स एण्ड कॉलेज ), श्री हीरामणि पाण्डेय (भवन निर्माता एवं शिक्षा प्रेमी ),श्री यज्ञ नारायण दुबे (संस्थापक - हिन्द सेवा परिषद), डा. राधेश्याम तिवारी (संस्थापक भारतीय सद्विचार मंच), श्री मुकेश पाण्डेय (एडवोकेट, मुम्बई हाईकोर्ट), श्री आई. टी. मिश्र (वरिष्ठ अधिवक्ता), श्री दिनेश चन्द्र उपाध्याय(पूर्व जनरल मैनेजर, हिना मोटर्स टोयोटो ग्रुप), श्री आनन्द दुबे ( प्रवक्ता, शिवसेना ), श्री रोहित जयप्रकाश मिश्र ( उद्योगपति ) , डा. सी.एल. तिवारी (दंत चिकित्सक), डा. शिवधनी पाण्डेय (पूर्व शिक्षा निरीक्षक, म.न.पा.) तथा श्री रमेश मिश्र ( राष्ट्रीय महसचिव उत्तर भारतीय महासंघ ) उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।