प्रेस, पॉलिटिक्स और पुलिस विभाग के दिग्गजों की उपस्थिति में पत्रकार विकास संघ का 16 वां वार्षिक स्नेह सम्मेलन सम्पन्न
प्रेस, पॉलिटिक्स और पुलिस विभाग के दिग्गजों की उपस्थिति में पत्रकार विकास संघ का 16 वां वार्षिक स्नेह सम्मेलन सम्पन्न...
* वरिष्ठ संवाददाता
गोरेगाँव (मुंबई) : पत्रकार विकास संघ के तत्वावधान में 16वें वार्षिक लिट्टी-चोखा स्नेह- सम्मेलन का आयोजन किया गया। गोरेगांव पश्चिम के लिंक रोड पर स्थित बांगुर नगर स्पोर्ट्स क्लब के ब्रह्मा महेश ग्राउंड पर हुए शानदार कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया के पत्रकारों के साथ-साथ राजनेताओं , समाजसेवियों और वरिष्ठ पुलिस अफसरों का यहां जमावड़ा देखने को मिला।
प्रमुख अतिथियों में पूर्व सांसद संजय निरुपम, पूर्व मंत्री विधायक असलम शेख,भाजपा उपाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी,पूर्व नगरसेवक विनोद मिश्र, उदयप्रताप सिंह,गंगाराम जमनानी,अनिल गलगली, सुप्रसिद्ध कॉमेडियन सुनील पाल तथा मुकेश गौतम समेत खेल, फिल्म क्षेत्र के अनेक लोग यहां उपस्थित थे.
इस अवसर पर जोन 11 के डीसीपी अजयकुमार बंसल, एसीपी रेणुका बांगडे , मालाड पुलिस स्टेशन के सीनियर पी आय रवी अडाणे, बांगुर नगर पुलिस स्टेशन के सीनियर पी आय प्रमोद तावड़े तथा चारकोप पुलिस स्टेशन की सीनियर ज्योति भोपले आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। सुप्रसिद्ध लोकगायक विनोद दुबे की संगीतमय प्रस्तुतियों ने आयोजन में उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
पत्रकार विकास संघ के अध्यक्ष आनंद प्रकाश मिश्र, सलाहकार सुनील सिंह , महासचिव अजय सिंह, समीउल्लाह, धर्मेंद्र पांडे और मुरारी सिंह ने अपनी टीम के साथ अतिथियों को बनारसी लाल गमछा देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में अतिथियों ने संघ के 16 वें वार्षिक आयोजन को सर्वदलीय स्नेह बढ़ाने वाला यादगार आयोजन बताया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र दिक्षित, वरिष्ठ पत्रकार अमित मिश्रा, हरिगोविंद विश्वकर्मा, राष्ट्रीय सहारा के मुम्बई ब्यूरो चीफ अभय मिश्र , संजय प्रभाकर ,एएनआई के ब्यूरो चीफ रंजीत सिंह श्रीनेत, इंडिया टीवी के ब्यूरो चीफ राजेशकुमार, न्यूज 24 के इंद्रजीत सिंह, मुंबई क्राइम रिपोर्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल सिंह, नवभारत टाईम्स नाऊ के राकेश त्रिवेदी, जी न्यूज के सुधाकर कश्यप, एपीएन के राजीव रंजन सहित टीवी और प्रिंट मीडिया के कई पत्रकार और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन सुनील सिंह व अमर त्रिपाठी ने किया |