कांदिवली में पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव ने आयोजित किया "स्वच्छता अभियान"
कांदिवली में पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव ने आयोजित किया "स्वच्छता अभियान"
* अमित मिश्रा
कांदिवली : कांदिवली वार्ड क्रमांक 31 के पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सभी देशवासियों से किए गए 1 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान में शामिल होने के आह्वान के बाद कांदिवली के एक विशाल परिसर को 'चकाचक' करने की ठानते हुए बृहद पैमाने पर स्वच्छता अभियान का आयोजन किया है। 1 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे से यह स्वच्छता मुहिम मुंबई महानगरपालिका के सहयोग से शुरू होगी, जिसके अंतर्गत न्यू लिंक रोड , 60 फुटी गांधीनगर रोड (परमहंस स्वामी श्री अड़गड़ानंद जी चौक) से आय.एम. पी. नाका, अथर्व कॉलेज तक का परिसर स्वच्छ करने का पूर्व नगर सेवक कमलेश यादव और उनकी विशाल टीम ने ठान लिया है ।
इस अभियान को सफल बनाने के लिए पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव के नेतृत्व में और MyBmc एवम् पूर्व नगरसेवक तथा मंडल अध्यक्ष दीपक उर्फ बाला तावडे के सहयोग से 'टीम कमलेश यादव' के राधेश्याम मंडल, संजय सिंह, दिनेश सिंह, गोपाल झा, अरुण यादव, चुन्नीलाल चौहान ,मुकेश चौधरी, साहेबलाल पासी, सर्वजीत गुप्ता, परमेश्वर कुर्मी , शोभित विश्वकर्मा, वीरेंद्र पाल , प्रिंस ठाकुर तथा पारुल त्यागी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं की बड़ी फौज तथा स्थानीय नागरिक इस अभियान में हिस्सा लेंगे।
पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव ने क्षेत्र के सभी नागरिकों और दुकानदारों सहित सभी नागरिकों और कार्यकर्ताओं से अपील की है की इस स्वच्छता अभियान में शामिल होकर परिसर को स्वच्छ बनाने में और यहां शुद्ध वातावरण स्थापित करने हेतु श्रम योगदान दें।