दिव्यांग जनों के कैरियर के लिए वरदान साबित होता डॉ.योगेश दुबे का "दिव्यांग करियर पोर्टल"

दिव्यांग जनों के कैरियर के लिए वरदान साबित होता डॉ.योगेश दुबे का "दिव्यांग करियर पोर्टल"

दिव्यांग जनों के कैरियर के लिए वरदान साबित होता डॉ.योगेश दुबे का "दिव्यांग करियर पोर्टल"


* अमित मिश्रा

    बोरीवली : दिव्यांग जनों की रोजी-रोटी से जुड़ी मूलभूत समस्या को हल करने और उनके कैरियर को उड़ान देकर मजबूत आधार प्रदान करने के लिए प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ.योगेश दुबे द्वारा निर्मित "दिव्यांग करियर पोर्टल" वरदान साबित हो रहा है। इस पोर्टल से जुड़कर विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए दिव्यांगजन अपनी सुविधानुसार और अपने योग्य कैरियर चुन सकेंगे और अपने और अपने परिवार के लिए एक मजबूत आधार बन सकेंगे।

      डॉक्टर योगेश दूबे ने इस पोर्टल को लेकर जानकारी देते हुए  pen-n-lens  को बताया कि हाल ही में शुरू किए गए उनके इस पोर्टल की मदद से दिव्यांग जनों को अपना कैरियर बनाने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।इस कैरियर पोर्टल के माध्यम से रिक्त सरकारी नौकरियों में जॉब की सूचना आसानी से दिव्यांग जन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए वे हमारी वेबसाइट पर संपर्क करें । 
  डॉक्टर दूबे ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे भी ज्यादा से ज्यादा दिव्यांगज़नों को इस पोर्टल से जोड़ने में उनकी मदद करें। 
लिंक :
https://divyangcareer.com/