केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाएं जनता तक पहुंचाने के लिए बोरीवली में लगा "योजना मार्गदर्शन शिविर"
_ पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने किया मेगा शिविर का उद्घाटन
_एक ही छत तले विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ आवेदन भी भरवाए गए
* अमित मिश्रा
बोरीवली : उत्तर मुंबई भाजपा के महामंत्री दिलीप पंडित ने केंद्र तथा राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से एक ही छत तले नागरिकों को जुड़ने में सहायता प्रदान करने हेतु 'योजना मार्गदर्शन शिविर' का आयोजन किया। बिल्कुल किसी योजना जत्रा (मेला) की भांति बृहद पैमाने पर आयोजित इस मेगा शिविर का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि तथा उत्तर मुंबई के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने किया। इस दौरान पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी के साथ भाजपा नेता ब्रह्मदेव तिवारी तथा भाजपा नेता डॉ. योगेश दूबे विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने नागरिकों को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ नागरिकों की सेवा में भारतीय जनता पार्टी की प्रतिबद्धता और विजन के बारे में भी अवगत कराया।
इस मेगा शिविर में ज्येष्ठ नागरिक कार्ड, लाड़की बहिण योजना, प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, तथा डाक बीमा योजना के साथ साथ प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ( आयुष्मान भारत ) की नागरिकों को विस्तार से जानकारी दी गई तथा उनके आवेदन भरवाए गए। इस मेगा शिविर का लाभ सैकड़ों नागरिकों ने उठाया।