भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में अवधी का 'दबदबा'
भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में अवधी का 'दबदबा'
- मुहूर्त के साथ फिल्म का आकर्षक पोस्टर भी हुआ जारी
* भोजपुरिया रिपोर्टर
शानवी फिल्मस और सत्यदेव फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही अवधी फिल्म दबदबा का मुहूर्त बड़े ही भव्य तरीके से सम्पन्न हुआ। इस मौके पर फिल्म का एक पोस्टर भी जारी किया गया । पोस्टर में अभिनेता की पीठ नजर आ रही है और हर तरफ आग की लपटें दिखाई दे रही हैं। पोस्टर में दिख रहा शख्स कौन है , इस बात का खुलासा नहीं किया गया है।
फिल्म की कहानी दो भाइयों की है। जिसमें एक भाई का किरदार इंडस्ट्री के हैंडसम हंक अभिनेता कुंदन भारद्वाज और दूसरे भाई के किरदार में अभिनेता आकाश सिंह नजर आने वाले हैं। इस मौके पर इंडस्ट्री के जाने माने चेहरे कुणाल सिंह, सूजन सिंह, शिव सिंह, श्रीनेत, कुंदन भारद्वाज, आकाश सिंह, हैप्पी राय, आष्टा अभय, शिवानी सिंह, प्रियांशु सिंह, निशा सोनर, नैनो शुक्ला, नीलम पांडेय, रेणुका यादव, स्वेता मिश्रा, वसीम, शीबा शेख, अरविंद तिवारी, राजकुमार आजमगढ़, प्रदीप के शर्मा, ब्रजेश मेहर, रवि यादव, हितेश्वर सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।
इस फिल्म का निर्देशन बालकृष्ण सिंह कर रहे हैं, वही इसके निर्माता रवि शंकर सिंह और अंकित सिंह हैं।
फिल्म को लेकर निर्देशक बालकृष्ण सिंह ने कहा कि दबदबा एक एक्शन थ्रिलर मूवी होने वाली है, जो दर्शकों को हॉलीवुड स्टाइल का अनुभव देगी। फिल्म में करीब करीब सभी फाइट सीन दर्शकों को सिनेमाघरों में दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर कर देंगे। फिल्म की शूटिंग मुंबई, यूपी और नेपाल में की जाएगी।
फिल्म के निर्माता रवि शंकर सिंह और अंकित सिंह ने कहा कि हम इस फिल्म को उस लेवल का बनायेगे की हर कोई इसकी तारीफ किये बिना नहीं रह पाएगा। फिल्म के निर्माण में हम कहीं पर भी कोई कसर नहीं छोड़ने वाले है। इसकी शूटिंग दिसंबर से शुरू होने जा रही है। जिसको लेकर हम बहुत उत्साहित है।
फिल्म के मुहूर्त पर अभिनेता कुंदन भारद्वाज और आकाश सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि हम दबदबा की कहानी को तो ज्यादा रिवील नहीं कर सकते हैं, लेकिन इतना कहेंगे कि फिल्म दबदबा में आपको सभी कलाकारों का दबदबा देखने को मिलेगा। ये फिल्म दो भाइयों की कहानी है जिसमें रिश्ते नाते और प्यार मोहब्बत का समागम है, जिसे देखने के बाद हर भाई को अपने भाई से और भी प्यार हो जाएगा। फ़िल्म का हर एक सीन आपको इमोशनल कर देगा।
फ़िल्म के निर्माता हैं रवि शंकर सिंह, अंकित सिंह और निर्देशक बालकृष्ण सिंह हैं। लेखक हैं एस के चौहान, संगीत आजाद सिंह का, गीत राजेश मिश्रा, आजाद सिंह, छोटू यादव का है। वेषभूषा अंकिता राय, कैमरामैन प्रोमित दास, संजय सिंह, पोस्टर डिजाइनर आरिफ अहमद तथा इसकी क्रिएटिव डायरेक्टर हैं निशा सोनार।