बयार द्वारा आयोजित स्नेह सम्मेलन 'फागुन बयार' में खेली गई फूलों की होली
बयार द्वारा आयोजित स्नेह सम्मेलन 'फागुन बयार' में खेली गई फूलों की होली
_ बच्चों के नृत्य और कर्णप्रिय गीत संगीत ने बांधा समां
* अमित मिश्रा
दहिसर : बयार मित्र परिवार द्वारा स्नेह सम्मेलन और होली मिलन का आयोजन किया गया।जिसमें कई वरिष्ठ समाजसेवी, अभिनेता, पत्रकार, महिलाओं और बच्चों को संस्था बयार ने सम्मानित किया गया।
बयार मित्र परिवार की तरफ से आयोजित यह होली विशेष कार्यक्रम पूरी तरह से अराजनैतिक था। जिसमें अनेकों टीवी कलाकार, क्रिकेटर, लोक गायक, चर्चित कवि और काफी तादाद में वरिष्ठ पत्रकार और युवा पत्रकार मौजूद रहे।
मुंबई के उपनगर दहिसर पूर्व में आदित्य पार्क परिसर में आयोजित फागुन बयार होली मिलन की मखमली शाम बेहद सुकूनभरी और मनोरंजक रही। इस दौरान फाग गीतों से माहौल रंगीन हो गया था। ऐसा लग रहा था कि आयोजन स्थल पर पूरा गौरवशाली उतर प्रदेश उतर आया हो और अपनी कला और संस्कृति का दर्शन करवा रहा है।
होली गीतों पर लोगों ने जहां जमकर ठुमके लगाए वहीं एक दूसरे के साथ फूलों की होली खेलकर एकता, स्नेह और सद्भावना का संदेश संपूर्ण समाज को प्रेषित किया ।
इस आयोजन में ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ साथ स्तुति अभिषेक पांडे (पर्ल) तथा प्रिशा कृष्णा पांडे सहित अन्य बच्चों द्वारा भी उत्कृष्ट नृत्य और गीतों की प्रस्तुतियां दी गईं। जिसे देखकर फागुन बयार में मौजूद उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की दिग्गज हस्तियां खुद को ताली बजाने से नहीं रोक पाईं।
इस दौरान संस्था की तरफ से बच्चों को अच्छे प्रदर्शन के बाद पुरस्कार भी प्रदान किया गया। फागुन बयार में मौजूद अतिथियों की तरफ से उन्हें सम्मानित भी किया गया।
स्टेज शो के दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र के गायक कलाकारों ने बेहतरीन फिल्मी गीत और फाग गीत गाकर लोगों का मनमोह लिया।
मंच पर समाज की ओर से श्रीमती श्वेता अभिषेक पांडे ( नेहा ) के फाग गीतों ने भी धमाल मचाया। जिसे सुनकर सभी दंग रह गए कि एक गृहिणी भी इतने अच्छे ढंग से फाग गीत प्रस्तुत कर सकती है । यह देख वहां उपस्थित नागरिक सुखद आश्चर्य से भर गए थे।
कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन वरिष्ठ पत्रकार अभय मिश्रा और अनिल मिश्रा ने किया। इस दौरान समाज से सरोकार रखने वाले विशिष्ट व्यक्तियों, पत्रकारों, महिलाओं, टीवी अभिनेताओं, क्रिकेट और बच्चों को बयार मित्र परिवार की तरफ से सम्मानित किया गया।
जिसमें डॉक्टर राधेश्याम तिवारी, आचार्य पवन त्रिपाठी, अनिल गलगली, न्यूज पोर्टल pen-n-lens.in के एडिटर वरिष्ठ पत्रकार अमित मिश्रा, शिवश्याम तिवारी, उदय प्रताप सिंह, एनडीटीवी के सुनील सिंह, डॉक्टर आर.के. चौबे, सुभाष उपाध्याय ,श्याम तिवारी, अमित झा, अशोक मिश्र, राजेश विक्रांत, विजय सिंह कौशिक, उमेंद्र रमाकांत मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार अनिल पाण्डेय,श्रीश उपाध्याय, टीवी अभिनेता दयाशंकर पांडेय, डॉक्टर किशोर सिंह,vकमलेश पांडेय तरुण, पुष्पराज मिश्र, भदोही के वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तम्भस्कार प्रभुनाथ शुक्ल, पप्पू मिश्रा, डॉ. धीरज फूलमति सिंह, जय शुक्ला, विनोद यादव,अमर झा,बृजेश पांडेय,संजय सिंह, मनीष मिश्र, रितेश,सुजीत गुप्ता, मोमिन,बृजेश पांडेय, पत्रकार विकास संघ के अध्यक्ष आनंद मिश्र, सुनील मिश्र, राजकिशोर तिवारी , दोपहर का सामना के अजय सिंह, विपुल, शिवलाल यादव, मनीषा गुरव ,पूनम, विपुल, सूरज पांडेय, राजकुमार सिंह, संतोष सिंह,वेद प्रकाश श्रीवास्तव,सुमित उपाध्याय, सतीश मिश्र, एसएन सिंह,गोपाल गुप्ता,संतोष सावंत,शेषनाथ सिंह,मनोज,सूर्यकान्त उपाध्याय,अरविन्द मिश्र, गुड्डू, अभय और बच्चों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में बयार मित्र परिवार वरिष्ठ पत्रकार अभय मिश्र ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में
सूर्यकांत उपाध्याय, सीनियर जर्नलिस्ट अभय मिश्रा, सतीश दूबे, एडवोकेट अशोक मिश्रा, डॉक्टर बृजेश पांडे, अजित तिवारी,अनिल मिश्रा, अरविंद मिश्रा, उपेंद्र सिंह, संतोष मिश्रा, अनुज अवस्थी, अरविंद तिवारी, रविंद्र उपाध्याय, नीरज उपाध्याय तथा प्रदीप मिश्रा ने उत्कृष्ट योगदान दिया,जो कि सराहनीय है।