बेस्टी एजुकेशन ने आयोजित किया अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन
बेस्टी एजुकेशन ने आयोजित किया अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन
* संवाददाता
मुंबई : देशभर में हिंदी दिवस के साथ साथ विभिन्न संस्थाएं हिंदी सप्ताह भी मना रहीं हैं। इसी पृष्ठभूमि में अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था बेस्टी एजुकेशन एंड चैरिटेबल,दोहा कतर के मुंबई इकाई अध्यक्ष कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप के आयोजन में संस्था के संस्थापक डॉक्टर बैजनाथ शर्मा मिंटू के संयोजन एवं अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्षा अफसाना सैयद के मार्गदर्शन में एक अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन संपन्न हुआ।
यह कवि सम्मेलन दो सत्र में रखा गया था जिसकी अध्यक्षता जौनपुर के शायर असीम मछलीशहरी एवं अनिल कुमार वर्मा कौशल लखनऊ ने की। मुख्य अतिथि के रूप में सुल्तानपुर से सर्वेश कांत वर्मा, राजबहादुर राना, हरिद्वार से विजयलक्ष्मी एवं हरवेंद्र सरल फर्रुखाबादी उपस्थित थे।
मंच का संचालन विनय शर्मा दीप ने किया । उपस्थित साहित्यकारों में मुंबई से एडवोकेट अनिल शर्मा, डॉक्टर प्रभा शर्मा सागर, बिलासपुर से रामरतन श्रीवास राधे राधे, लाल बहादुर यादव कमल, मध्य प्रदेश से कविता नेमा काव्या, दिल्ली से देवेश दीक्षित, अनिल कुमार वर्मा मधुर, अन्नपूर्णा गुप्ता सरगम, ईश्वर लाल मौर्य अबोध, अश्विनी कुमार यादव, बिट्टू जैन सना, एडवोकेट चैतन्य कुमारी, रमाशंकर यदुवंशी एवं सत्यभामा सिंह आदि उपस्थित थे।
उपस्थित सभी कवियों ने अपनी रचनाओं से खूब वाहवाही लूटी । अंत में संस्थापक डॉ. बैजनाथ शर्मा मिंटू ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कवि सम्मेलन का समापन किया।