पालघर में असामाजिक तत्वों ने आश्रम में लगाई आग !
पालघर में असामाजिक तत्वों ने आश्रम में लगाई आग !
_ब्रह्मर्षि योगी भारतेंदु द्वारा प्रशासन से इंसाफ की गुहार
* संवाददाता
पालघर : श्री हरि नारायण सेवा संस्थान मुंबई द्वारा संचालित माता पिता सेवाश्रम और माधव भारत गौशाला माधव बाग वासरोली ,मासवन, पालघर पूर्व में कुछ असामाजिक तत्वों ने सोमवार को लगभग २ बजे दिन मे आग लगा दी । बढ़ती गर्मी और तेज़ हवा के कारण आग बेकाबू हो गई। जिसके कारण आश्रम के ढ़ेर सारे पेड़ पौधे जलकर राख हो गए। आश्रम में फल लगे आम ,चीकू सहित अनेकों पेड़ आदि आग से पूरी तरह से झुलस गए ।
ब्रह्मर्षि भारतेंदु के अनुसार गत कई वर्षों से लगातार प्रत्येक वर्ष इस आश्रम को कतिपय आसामाजिक तत्वों द्वारा की जानेवाली आगजनी का शिकार होना पड़ता है। इस वर्ष तो यह लगातार हुई दूसरी अग्निकांड की बड़ी घटना है।
सोमवार को लगी आग पर बड़ी मशक्कत से काबू पाया गया था । किसी तरह के जान माल का बड़ा नुक़सान तो नहीं हुआ , पर बहुत से बहुमूल्य पेड़-पौड़े जल गए।
ब्रह्मर्षि भारतेंदु का कहना है कि कांड के पूर्व सुबह लगभग 10 बजे उन्होंने एक आदमी को चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। उस व्यक्ति से कहा सुनी भी हुई थी।उसके बाद लगभग 12 बजे आवश्यक कार्य हेतु वे पालघर चले गए। लगभग 2 बजे एक परिचित ने उन्हें फोन पर बताया कि आश्रम में आग लगी है ।
भारतेंदु ने मीडिया को आगे बताया कि लगभग प्रत्येक वर्ष आश्रम में आग लगाने वाले लोग बड़े ही शातिर ढंग से वारदात को अंजाम देते हैं । आग लगने पर पानी का पंप न चल सके इसका इंतजाम आग लगानेवालों ने पहले ही कर दिया और ट्रांसफार्मर से फ्यूज भी निकाल रखा था।
अग्निकांड के बीच आश्रम में लकवा ग्रस्त पिता को सहयोगियों की मदद से झुलसने से बचाया गया । पुलिस की कड़ी कार्रवाई न होने की वजह से इस क्षेत्र में चोरी की वारदात में कई गैंग सक्रिय हुए हैं । समय रहते अगर पुलिस ने तगड़ा एक्शन नहीं लिया तो वो दिन दूर नही कि ये गैंग बड़ी घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर देंगे । इन अवांछित तत्वों द्वारा बार बार प्रताड़ित करने के कारण आश्रम का गौशाला बंद करना पड़ा । पिछले 5 सालों में अवांछित तत्व और उनकी गैंग के लोग गौशाला का वॉटर पंप, चारा कटिंग मशीन का मोटर, सी.सी. टीवी कैमरा,पानी के लगभग 12 बड़े टैंक,स्टील के मोटे पाइप आदि चोरी कर चुके हैं। गुरुकुल की करीब 50 कुर्सियां,मशरूम प्लांट के सामान,मोती खेती के सामान,गाड़ियों के पार्ट्स, पेड़ों की कटाई तथा अनगिनत छोटे सामान की आए दिन चोरियां होती रहती हैं ।
ब्रह्मर्षि भारत भूषण का कहना है कि उनको कई बार जान से मारने की धमकी भी दी जा चुकी है। जिसके लिए कई बार प्रशासन से वे मदद की गुहार भी लगा चुके हैं। उन्होंने एक बार पुनः पुलिस और प्रशासन से गुहार लगाई है कि उचित करवाई करके चोरी गए सामान की बरामदगी और आश्रम को उचित सुरक्षा मुहैया कराई जाए।