भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस समारोह का मीरा रोड में भव्य आयोजन

भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस समारोह का मीरा रोड में भव्य आयोजन

भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस समारोह का मीरा रोड में भव्य आयोजन

* अमित मिश्रा

     मीरारोड : भारतीय जनता पार्टी,मीरा-भाईंदर शहर जिला द्वारा 6 अप्रैल को मीरा-भाईदर के एस के स्टोन सेंट्रल हॉल, मीरा रोड में भाजपा स्थापना समारोह का आयोजन किया गया। भारतीय जनता पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मीरा भाईदर प्रभारी जयप्रकाश ठाकुर ने सर्वप्रथम ध्वजारोहण करके कार्यक्रम की शुरुआत की।

    कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मीरा-भाईंदर  प्रभारी जयप्रकाश ठाकुर के साथ-साथ पूर्व सांसद संजीव नाईक , पूर्व विधायक भाजपा नेता नरेंद्र मेहता, जिला अध्यक्ष किशोर शर्मा, महापौर सौ. ज्योत्सना हसनाले, पूर्व महापौर सौ. डिंपल मेहता जिला महिला अध्यक्ष सौ.अनिता पाटील , महाराष्ट्र प्रदेश के प्रवक्ता शैलेश पांडे ,जिला महामंत्री वनिता बने, ध्रुवकिशोर पाटिल, दयानंद शिर्के तथा भरत बोहरा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

   स्थापना दिवस समारोह में सभी वरिष्ठ नेताओं के हाथों से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नागरिक पदाधिकारियों का सम्मान किया गया । जिसमें प्रमुख रूप से राजाराम यादव , देवेंद्र पोरवाल, शिव प्रकाश भुदेका, अन्ना आशिंकर, श्याम मदने , एल एफ चौधरी , नरेंद्र पांडे आदि अनेक वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारियों के नाम उल्लेखनीय हैं। 

    कार्यक्रम में बोलते हुए भाजपा  जिला अध्यक्ष किशोर शर्मा ने भाजपा स्थापना दिवस के बारे में जानकारी दी और अपने संपूर्ण जीवन में भाजपा से जुड़कर कार्य करने की यादें ताजा की । उन्होंने  सभी पदाधिकारी को एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। 
   पूर्व विधायक भाजपा नेता नरेंद्र मेहता ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें संगठन को और मजबूत करना है। भाजपा का सांसद ,विधायक और एक बार फिर से मीरा- भाईंदर महानगरपालिका में भारतीय जनता पार्टी का महापौर बिठाना है यह संकल्प हम सभी यहां से लेकर जाएं । साथ ही ठाणे लोकसभा से अपने सांसद को रिकॉर्ड मतों से जीताकर संसद में भेजेंगे जिससे एक बार फिर से नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे और देश का चहुंमुखी विकास होगा।
  कार्यक्रम में महाराष्ट्र प्रदेश के उपाध्यक्ष जयप्रकाश ठाकुर कहा कि भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 1980 में मुंबई से हुई थी और तभी अटल जी ने कहा था अंधेरा छंटेगा- सूरज निकलेगा- कमल खिलेगा और आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है। आने वाले समय में हमें एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है और देश का विकास करना है ।
  इस आयोजन के दौरान सैकड़ों युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी में  प्रवेश भी किया।कार्यक्रम में अनेक भाजपा के पूर्व नगरसेवक ,जिला पदाधिकारी मंडल एवं वार्ड के पदाधिकारी तथा हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।जय श्री राम ,भारत माता की जय, वंदे मातरम ,फिर एक बार मोदी सरकार,अबकी बार चार सौ पार के नारों से संपूर्ण पंडाल लगातार गूंजता रहा ।स्थापना दिवस समारोह में देशभक्ति से ओत प्रोत गीतों का आनंद सभी उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने उठाया।