एक शाम राम के नाम : सांसद गोपाल शेट्टी आयोजित भजन संध्या और श्री राम भंडारा में कांदिवली का सप्ताह मैदान हुआ "गोपाल मय"
एक शाम राम के नाम : सांसद गोपाल शेट्टी आयोजित भजन संध्या और श्री राम भंडारा में कांदिवली का सप्ताह मैदान हुआ "गोपाल मय"
- भजन संध्या में फाल्गुनी पाठक के भजनों से झूम उठे रामभक्त
- मैदान में क्षमता से अधिक नागरिकों के जन सैलाब की उपस्थिति ने बता दिया गोपाल शेट्टी की लोकप्रियता का 'ऊंचा ग्राफ'
* अमित मिश्रा
कांदिवली : उत्तर मुम्बई के लोकप्रिय सांसद गोपाल शेट्टी ने सपरिवार अयोध्या धाम जाकर नव निर्मित श्री राम मंदिर में रामलला का दर्शन करने के उपरांत मुम्बई वापस लौटते ही भजन संध्या और श्री राम भंडारा का विशाल आयोजन कर अपने शुभचिन्तकों और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।
कांदिवली के सप्ताह मैदान ( पोईसर जिमखाना के समक्ष ) उन्होंने बृहद पैमाने पर श्रीराम भंडारा तथा भजन संध्या का आयोजन किया।
भजन संध्या के इस आयोजन में प्रख्यात गायिका फाल्गुनी पाठक ने विठ्ठल-विठ्ठल-विठ्ठला से लेकर प्रभु श्री राम से जुड़े अनेक मराठी, गुजराती और हिंदी में गाए भजनों से सप्ताह मैदान में उपस्थित रामभक्तों की जबरदस्त भीड़ का मन मोह लिया।
इस ऐतिहासिक आयोजन में उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल तथा वरिष्ठ भाजपा नेता राम नाईक, बोरीवली से तीन बार लगातार चुनाव जीतकर बोरीवली को भाजपा का अभेद्य गढ़ बनाने वाले हैट्रिकबाज पूर्व विधायक हेमेंद्र मेहता, वरिष्ठ भाजपा नेता रामबृज यादव, दहिसर की विधायक मनीषाताई चौधरी, पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव, मण्डल अध्यक्ष और पूर्व नगरसेवक दीपक उर्फ बाला तावड़े, वरिष्ठ समाजसेवी श्रीकांत पांडे, राजस्थानी समाज के प्रसिद्ध समाजसेवी अजयराज पुरोहित, पूर्व नगरसेवक विद्यार्थी सिंह, पूर्व नगरसेवक जितेंद्र पटेल तथा प्रवीण शाह सहित उत्तर मुम्बई के लगभग सभी पूर्व नगरसेवक, भाजपा पदाधिकारी और अनगिनत कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सांसद गोपाल शेट्टी के शुभचिन्तकों और समर्थकों के विशाल जन सैलाब का सप्ताह मैदान गवाह बना।
इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने के लिए पोईसर जिमखाना के उपाध्यक्ष करुणाकर शेट्टी तथा जिमखाना के सभी पदाधिकारी, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. योगेश दुबे, एड. सिद्धार्थ शर्मा, अमित व्यास, रविन्द्र शेट्टी, हरीश शेट्टी येरमल , गणेश बारे, नितिन प्रधान तथा मायाशंकर चौबे सहित अनेक कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने अपना अमूल्य योगदान देकर भजन संध्या को गौरवान्वित किया।