GANESHOTSAV : मुंबई कांग्रेस के ट्रेजरर श्री भूषण पाटिल के घर श्री गणेश जी की दिव्य मूर्ति की स्थापना

GANESHOTSAV : मुंबई कांग्रेस के ट्रेजरर श्री भूषण पाटिल के घर श्री गणेश जी की दिव्य मूर्ति की स्थापना

GANESHOTAV : मुंबई कांग्रेस के ट्रेजरर श्री भूषण पाटिल के घर श्री गणेश जी की दिव्य मूर्ति की स्थापना

* अमित मिश्रा

        बोरीवली : मुंबई कांग्रेस के ट्रेजरर तथा लोकप्रिय नेता श्री भूषण पाटिल के बोरीवली स्थित निवास पर भगवान श्री गणेश जी की अत्यंत भव्य और दिव्य मूर्ति की स्थापना की गई है।

      अत्यंत मनमोहक और भव्य सजावट के बीच प्रतिष्ठापित भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति का दर्शन करने मुंबई कांग्रेस के अनेकों दिग्गज नेताओं, कार्यकर्ताओं और नागरिकों का उनके घर तांता लगा रहा।

     भगवान श्री गणेश के अनन्य भक्त श्री भूषण पाटिल ने सभी श्री गणेश भक्तों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए अपील की है की सभी सार्वजनिक मंडल ऐसी व्यवस्था रखें ताकि आम नागरिकों को उनके पंडाल में श्री गणेश जी का दर्शन अत्यंत सहजता और  सरलता से सुलभ हो सके।

     श्री पाटिल के अनुसार लोकमान्य श्री बाल गंगाधर तिलक जी द्वारा प्रेरित और सर्वप्रथम आयोजित  इस पारंपरिक और लोक हितकारी त्योहार को भव्य और सुरक्षित तरीके से लोग मनाएं तभी आयोजन संपूर्ण रूप से सार्थक होगा।