भायंदर में दुर्दशा और उपेक्षा की शिकार लायब्रेरी के निरीक्षण के उपरांत एड. रवि व्यास ने आयुक्त को लिखा पत्र

भायंदर में दुर्दशा और उपेक्षा की शिकार लायब्रेरी के निरीक्षण के उपरांत एड. रवि व्यास ने आयुक्त को लिखा पत्र

भायंदर में दुर्दशा और उपेक्षा की शिकार लायब्रेरी के निरीक्षण के उपरांत एड. रवि व्यास ने आयुक्त को लिखा पत्र

* संवाददाता

     भायंदर : भायंदर पश्चिम के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर भवन (नगर भवन ) मे मीरा भायंदर महानगरपालिका द्वारा संचालित सरकारी लाइब्रेरी दुर्दशा और बदहाली का शिकार है। यहाँ सीलिंग की ख़राब अवस्था के चलते वहाँ पढ़ने आने वाले छात्रों को हमेशा छत गिरने का खतरा महसूस होता रहता है। मानसून में होने वाले लीकेज की वजह से किताबों और अन्य सामानों का भी नुकसान हो रहा है। साथ ही छात्रों को शौचालय की असुविधा, एयर कंडीशन बंद होने और पीने के पानी जैसे मुलभूत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसे लेकर वहाँ बड़ी संख्या मे उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों मे असंतोष और रोष व्याप्त है। छात्रों की तरफ से लगातार मिल रही शिकायतों के चलते वरिष्ठ भाजपा नेता एड. रवि व्यास ने लायब्रेरी का दौरा किया और वहाँ उपस्थित छात्रों से उनकी समस्याओं और स्थिति के बारे मे जानकारी ली।

   उनका कहना है की इस लाइब्रेरी मे बड़ी संख्या मे पूरे शहर के छात्र पढ़ाई के लिए आते हैं लेकिन उस लिहाज से जो सुविधाएं यहाँ होनी चाहिए वो नदारद हैं।  यह काफी चिंताजनक है। यदि यहां पढ़ने आनेवाले लोगों को जरूरी और मूलभूत सुविधा भी मनपा नहीं मुहैया कर पा रही है तो ये उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ ही माना जायेगा।  इस बारे मे रवि व्यास ने मनपा आयुक्त को पत्र लिखकर छात्रों की इस समस्या से अवगत कराया है और तत्काल कार्रवाई की मांग की है। साथ ही जल्द ही समाधान ना होन पर छात्रों के साथ मिलकर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।