एनसीपीईडीपी-एमफेसिस यूनिवर्सल डिजाइन अवार्ड्स 2022 की घोषणा
एनसीपीईडीपी-एमफेसिस यूनिवर्सल डिजाइन अवार्ड्स 2022 की घोषणा
* संवाददाता
दिव्यांग अधिकारों की हिमायत पर आधारित भारत के प्रमुख संस्थान, नेशनल सेंटर फॉर प्रमोशन ऑफ एम्प्लयॉमेंट फॉर डिसेबल्ड पीपुल (एनसीपीईडीपी) ने एनसीपीईडीपी-एमफेसिस यूनिवर्सल डिजाइन अवॉर्ड्स 2022 के 13वें एडिशन की घोषणा की है। यह दिव्यांगों के लिये सुलभता और यूनिवर्सल डिजाइन करने वाले चैंपियन और इस कार्य में अपना योगदान देने वालों को पुरस्कृत करने के लिये हैं।
एनसीपीईडीपी का यह मानना रहा है कि समावेश की बुनियाद सुलभता होती है। इसलिये, एमफेसिस के सहयोग में 2010 में इस पुरस्कार की शुरूआत की गई ताकि सभी के लिये उपलब्धता के सबसे बेहतर अभ्यासों की मिसाल कायम करने वालों, किफायत के साथ स्थानीय समाधान, सुलभता और स्तर को सम्मानित किया जा सके। हर साल यह अनूठा सम्मान व्यक्तिगत और संस्थागत रूप से दिया जाता है, जोकि सुलभता के समाधान या शिक्षा, कार्य, इंफ्रास्ट्रक्चर आदि के क्षेत्र में दिव्यांगों को सशक्त बनाने के लिये या यूनिवर्सल डिजाइन तैयार करने के लिये हर तरह के प्रयास कर रहे हों।
अरमान अली, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, एनसीपीईडीपी ने कहा कि “सुलभता का अर्थ होता है कि एक विकलांग व्यक्ति को समान जानकारी प्राप्त हो, वह समान उत्पादों और सेवाओं का उपयोग करने में सक्षम हो सकें, समान रूप से प्रभावी और एकीकृत तरीके से उसी तरह की बातचीत में शामिल हो पाए, जैसा कि एक सामान्य व्यक्ति करता है, लेकिन हमारे सिस्टम की स्वाभाविक रूप से दुर्गम प्रकृति, सुलभता को प्रभावित करती है, जिससे अधिकांश दिव्यांगों के लिये यह पहुंच से बाहर हो जाता है।
एनसीपीईडीपी-एमफेसिस यूनिवर्सल डिजाइन अवार्ड्स के नामांकन अब 2022 के लिये खुले हैं। पुरस्कार में निर्मित पर्यावरण, परिवहन, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी), सेवाएं, सहायता और उपकरण, वकालत और सार्वजनिक नीति आदि क्षेत्रों में पहुंच को कवर करते हैं।