आईपीसी का राष्ट्रीय कवि सम्मेलन मालाड में संपन्न
आईपीसी का राष्ट्रीय कवि सम्मेलन मालाड में संपन्न : मधुराज मधु का हुआ सम्मान
* संवाददाता
मुंबई : इंटरनेशनल प्रेस कम्युनिटी के अविरल राष्ट्रीय मासिक कवि सम्मेलन का मालाड में आयोजन हुआ। इसकी अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी दयाशंकर त्रिपाठी ने आग्रह किया कि आईपीसी का साहित्य को समर्पित यह कार्यक्रम हर माह चलते रहना चाहिए।
कार्यक्रम में साहित्यकार, पत्रकार ,उपन्यासकार और गीतकार मधुराज मधु की रचनाधर्मिता तथा पत्रकारिता और साहित्य में अतुलनीय योगदान के लिए आईपीसी द्वारा सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. ओमप्रकाश दुबे (नालासोपारा), ने मधुराज मधु को समर्पित इस आयोजन को अनोखा बताया। इस अवसर पर नगरसेवक विनोद मिश्रा , वरिष्ठ पत्रकार नामदार राही , पत्रकार पवन पाठक, डॉ. रमेश यादव , संजीव झा तथा अवधेश पाण्डेय ने कार्यक्रम की उपयोगिता के लिए आयोजक परमिंदर पांडेय की सराहना की।
मंच संचालक डॉ. अमर बहादुर पटेल के सफल संचालन में श्रोताओं को अपनी वाणी से मंत्रमुग्ध करने में अहम् भूमिका कवि ,पत्रकार, साहित्यकार मधुराज मधु के नेतृत्व में राघवेंद्र त्रिपाठी, प्रो. शशिकला पटेल, पंडित रामव्यास उपाध्याय , अनिल कुमार राही , प्रसिद्ध कवि राज बुंदेली , सरदार त्रिलोचन सिंह अरोरा, जाकिर हुसैन रहबर, विनय शर्मा दीप, रवि यादव , जवाहर लाल निर्झर , अधिवक्ता आर.बी. गुप्ता व एड. राजीव मिश्रा ने निभाई।
कार्यक्रम का सफल आयोजन करने में कृष्णा पांडेय (आईपीसी , महासचिव) , मनोज झा रितेश , बिपिन पाणिग्रही और डॉ. रमेश यादव ने अहम् भूमिका निभायी।
कार्यक्रम के अंत में कृष्णा पांडेय (आईपीसी , महासचिव) ने सबका आभार प्रकट किया ।