उत्तर भारतीय परिवार का माता की चौकी और फूलों की होली मिलन आयोजन 9 मार्च को

उत्तर भारतीय परिवार का माता की चौकी और फूलों की होली मिलन आयोजन 9 मार्च को
* संवाददाता
बोरीवली : उत्तर भारतीय परिवार द्वारा माता की चौकी और फूलों की होली मिलन का भव्य आयोजन किया गया है। 9 मार्च (रविवार) को दोपहर 4 बजे से रात 10 बजे तक बोरीवली-पश्चिम स्थित आचार्य नरेंद्रदेव विद्यामंदिर , बाभई नाका में यह आयोजन होने जा रहा है।
संस्था उत्तर भारतीय कोर कमिटी के सूत्रों के अनुसार इस आयोजन में भारी संख्या में उत्तर भारतीय गणमान्य नागरिक अपने परिवार सहित उपस्थित रहेंगे।