इम्पीरियल स्पोर्ट्स एकेडमी का मैदान पर जलवा बरकरार, दोनों मैच जीतकर मचा दी सनसनी !

इम्पीरियल स्पोर्ट्स एकेडमी का मैदान पर जलवा बरकरार, दोनों मैच जीतकर मचा दी सनसनी !

इम्पीरियल स्पोर्ट्स एकेडमी का मैदान पर जलवा बरकरार, दोनों मैच जीतकर मचा दी सनसनी !

* अमित मिश्रा

    दहिसर : घोसालकर ट्रॉफी क्रिकेट टुर्नामेंट का 17 वां मैच मंगलवार को शिव सेवा और इम्पीरियल स्पोर्ट्स एकेडमी की तेजतर्रार टीमों के बीच हुआ। इस मैच में 20 ओवर खेलते हुए शिव सेवा की टीम ने 8 विकेट खोकर कुल 137 रन बनाए। जिसके जवाब में इम्पीरियल की टीम ने 18.4 ओवर में 6 विकेट खोकर 138 रन बना दिया और 4 विकेट से यह मैच जीत लिया ।

   इस मैच के टॉप बैट्समैन थे 
सलमान खान ( 48 रन 31 बॉल्स), वंश एम. ( 46 रन 31 बॉल्स) और प्रिंस दलवदी ( 35 रन 31 बॉल्स)।

   मैच के टॉप बॉलर्स थे हित नीरव शाह ( 4-20-3), कौस्तुभ संदेश सकपाल ( 3-18-3) और प्रायन शाह ( 3-19-3)।

    जीत क्रिकेट एकेडमी आयोजित  इस टूर्नामेंट का मंगलवार को 18 वां मैच हुआ इम्पीरियल स्पोर्ट्स एकेडमी विरुद्ध डीएसएफ की टीमों के बीच। इस मैच में इम्पीरियल की टीम ने 19.4 ओवरों में सारे विकेट खोकर 169 रन बनाए। इसका जवाब देने पिच पर उतरी डीएसएफ की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 115 रन ही बना पाई और ढ़ेर हो गई। यह मैच इम्पीरियल की टीम ने 54 रनों से जीत लिया।

  इस मैच के टॉप बैट्समैन रहे विवान चड्ढा ( 61 रन 41 बॉल्स), अरविंद अंबाती ( 28 रन 29 बॉल्स) और विहान आर परब ( 21 रन 13 बॉल्स)।
  मैच के टॉप बॉलर्स थे प्रज्वल खिल्लारे ( 3.4- 31-3 ), मीत यादव ( 2-6-2) तथा सनिष ओढेकर ( 4-24-2)।