2011 तक के झोपड़ाधारकों को भी सशुल्क पक्के मकान दिलाने की सांसद गोपाल शेट्टी की मांग हुई पूरी ...
2011 तक के झोपड़ाधारकों को भी सशुल्क पक्के मकान दिलाने की सांसद गोपाल शेट्टी की मांग हुई पूरी ...
_ मात्र ढाई लाख में मिलेंगे पक्के मकान
* अमित मिश्रा
मुंबई : 2000 से 2011 तक के झोपड़ा धारकों को भी सशुल्क पक्के मकान आबंटित कराने की सांसद गोपाल शेट्टी की वर्षों पुरानी मांग को मान्य करते हुए राज्य सरकार ने अपनी 'हां' पर मुहर लगा दी है। सांसद गोपाल शेट्टी की मांग को मानकर राज्य सरकार ने जता दिया है कि यह डबल इंजन सरकार झोपड़ा धारकों के हित के लिए समर्पित है।
राज्य सरकार ने थोड़ी देर पहले ही सांसद गोपाल शेट्टी की मांग को स्वीकारते हुए जी.आर. भी निकाला है जिसमें स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि मात्र ढाई लाख रुपए के मामूली से शुल्क से सभी झोपड़ा धारक ( 2000 से 2011 तक के) को राज्य सरकार पक्के मकान दिलाने में मदद करेगी। इसके अंतर्गत सभी झोपड़ा धारकों को 300 वर्ग फुट का पक्का मकान दिलाया जाएगा।
सांसद गोपाल शेट्टी ने जन हित के इस निर्णय का हृदय से स्वागत करते हुए के लिए राज्य सरकार विशेषतः मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को धन्यवाद दिया है।
इसके साथ-साथ सांसद श्री शेट्टी ने सभी शासकीय/प्रशासनिक अधिकारियों से ससम्मान निवेदन किया है कि आवश्यक कदम उठाते हुए सभी अधिकारीगण ऐसे झोपड़ाधारकों को सशुल्क मकान जल्द से जल्द दिलाने के लिए योग और तेज कदम उठाएं।