नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर 75 रुपये का सिक्का होगा जारी
नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर 75 रुपये का सिक्का होगा जारी
* संवाददाता
नई दिल्ली : 28 मई को होने जा रहे नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर 75 रुपये का सिक्का लॉन्च होने जा रहा है। संसद भवन की नई इमारत के उद्घाटन के साथ साथ इस सिक्के का लॉन्च होना सदा के लिए एक यादगार मौका होगा।
बता दें कि सिक्के का आकार गोलाकार होगा और इसका व्यास 44 मिलीमीटर होगा। 35 ग्राम यह का सिक्का चार भाग वाले मिश्र धातु से बनाया जाएगा - 50 प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत तांबा, 5 प्रतिशत निकेल, 5 प्रतिशत जस्ता का इसमें उपयोग होगा। सिक्के में इसके किनारों के साथ 200 सेरेशन होंगे।
वित्त मंत्रालय द्वारा गुरुवार को 75 रुपए का सिक्का लॉन्च करने के संबंध में एक अधिसूचना जारी की गई है।