BAMU ने नागपुर में निर्धारित बैडमिंटन प्रतियोगिता हेतु टॉप खिलाड़ियों के चयन के लिए आयोजित किया टूर्नामेंट
BAMU ने नागपुर में निर्धारित बैडमिंटन प्रतियोगिता हेतु टॉप खिलाड़ियों के चयन के लिए आयोजित किया टूर्नामेंट
_ मुंबई उप नगर में भी हैं टॉप बैडमिंटन खिलाड़ी
_ मुंबई में मारी जिसने बाजी वो खिलाड़ी अब नागपुर में दिखाएंगे जलवा !
* अमित मिश्रा
गोरेगांव : बीएएमयू यानि बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ मुंबई उप-नगर ने नागपुर में होनेवाली अंतर जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए मुंबई उप-नगर के बैडमिंटन खिलाड़ियों का चयन करने हेतु गोरेगांव स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रतियोगिता का आयोजन किया। 16 और 17 सितंबर को दोनों दिन यहां टूर्नामेंट आयोजित कर विजेताओं को चुना गया ताकि नागपुर में मुंबई उप नगर की ओर से खेलने के लिए उन्हें भेजा जाए।
बीएएमयू के प्रेसिडेंट अविनाश धर्माधिकारी ने हमारे न्यूज पोर्टल
pen-n-lens को बताया कि 16 तथा 17 सितंबर को चयन प्रक्रिया के लिए हुई बैडमिंटन प्रतियोगिता (टूर्नामेंट) में मुंबई उप नगर के कई उभरते खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को चौंका दिया।
चयन के लिए हुई दो दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के लिए भारत विकास परिषद, मुंबई के अध्यक्ष राकेश ओस्तवाल उपस्थित रहे तो बीते कल यानि 17 सितम्बर को पुरस्कार वितरण समारोह के लिए भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संपत खुरड़िया का मुख्य अतिथि के रूप में आगमन हुआ ।
इस भव्य और रोमांचक टूर्नामेंट के विजेताओं की सूची इसप्रकार से है...
* मेन्स सिंगल के विजेता रहे मन गजरा तथा रनर्स अप बने सपनित शेट्टी ।
* विमेंस सिंगल्स प्रतियोगिता में बाजी मारी मान्या अवलानी ने तथा रनर्स अप रहीं रितिका पलियथ
* मेन्स डबल्स में विजेता रहे आदित्य रेड्डी तथा सुद्धार्थ नागेश्कर तो रनर्स अप रहे मन गजरा और अंश मेहता
* विमेंस डबल्स की विजेता रहीं मान्या अवलानी और रितिका पलियथ तो रनर्स अप रहीं कल्पिता सावंत और पूजा देवलेकर की जोड़ी।
टूर्नामेंट के आयोजन की सफलता के लिए बीएएमयू
अविनाश धर्माधिकारी ( अध्यक्ष), समीर पाटणकर ( सचिव ), जॉर्ज वर्गीस (कोषाध्यक्ष ), रवि दोषी ( सह-सचिव ) , संतोष केलकर ( सदस्य ), भार्गव जोशी ( सदस्य ), सचिन गुंजाल ( सदस्य ) , अरविंद प्रभु ( सदस्य ), श्रीनिवास नाद गौड़ा ( सदस्य ), विनोद मेहता ( सदस्य ) , अजित पेंडसे ( सदस्य ) तथा संस्था भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों एवम् गोरेगांव स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पदाधिकारियों ने उत्कृष्ट योगदान दिया जो कि सराहनीय है।