मृत्यु प्रमाण पत्र से जुड़े मनपा के नए आदेश का डॉक्टर सेल ने किया कड़ा विरोध !
मृत्यु प्रमाण पत्र से जुड़े मनपा के नए आदेश का डॉक्टर सेल ने किया कड़ा विरोध !
* संवाददाता
मुंबई : शिवसेना उद्धव बाबासाहेब ठाकरे के डॉक्टर सेल ने मुंबई महानगर पालिका आरोग्य विभाग के उस आदेश का कड़ा विरोध करते हुए उसे निरस्त करने की मांग की है, जिसमें कहा गया है कि अब निजी डॉक्टरों को किसी व्यक्ति के मरने पर उसका मृत्यु प्रमाण पत्र उसके परिवार वालों या नजदीकी रिश्तेदारों को ना देकर महानगरपालिका के आरोग्य विभाग कार्यालय में जमा कराना होगा।
डॉक्टर सेल के अध्यक्ष डॉक्टर विवेकानंद जाजू ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत तथा महापालिका आयुक्त इकबाल सिंह चहल को पत्र लिखकर इस आदेश को तुरंत रद्द करने की अपील की है।
पत्र में कहा गया है कि निजी डॉक्टरों को अपना दवाखाना छोड़कर महापालिका में डेथ सर्टिफिकेट जमा करने जाने से न सिर्फ मृत व्यक्ति के परिवारजनों को परेशानी होगी, अपितु उनके दवाखाने में इलाज का इंतजार करने वाले मरीजों को भी कठिनाई होगी।
निजी डॉक्टर बीमारी, कैंसर या प्राकृतिक रूप से मरनेवाले व्यक्ति के परिजनों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए मृत्यु प्रमाण पत्र दे देते हैं। परिजन उसे तत्काल महानगरपालिका में जमा कर देते हैं। महानगरपालिका से प्राप्त रसीद के आधार पर मृत व्यक्ति का दाह संस्कार हो जाता है। परंतु नए आदेश से निजी डॉक्टर के साथ-साथ मृत व्यक्ति के परिजनों की भी परेशानियां बढ़नी तय है।
डॉक्टर जाजू ने आगे कहा कि महानगर पालिका में पहले से ही भीड़ लगी होती है। ऐसे में डॉक्टर को वहां मृत्यु प्रमाण पत्र जमा करने के लिए 3 से 4 घंटे खड़ा रहना पड़ेगा। यह पूरी तरह से अमानवीय और अव्यावहारिक होगा। इस दरमियान उसके दवाखाने में इलाज के लिए आए हुए मरीजों पर क्या बीतेगी?
उन्होंने अंत में कहा कि इस मामले को लेकर वे जल्द ही महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री तथा शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे या पूर्व मंत्री एड. अनिल परब से मुलाकात करेंगे।