लोकसभा में सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने रखी मांग : निजी अस्पतालों में नागरिकों का इलाज हो आसान

लोकसभा में सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने रखी मांग : निजी अस्पतालों में नागरिकों का इलाज हो आसान

लोकसभा में सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने रखी मांग : निजी अस्पतालों में नागरिकों का इलाज हो आसान

 * अमित मिश्रा

    नई दिल्ली : लोकसभा के वर्तमान सत्र में उत्तर मुंबई के सांसद गोपाल शेट्टी ने स्वास्थ्य से जुड़ी मांग रखकर सदन का न सिर्फ ध्यान आकर्षित किया बल्कि सभी को सोचने पर भी विवश कर दिया कि इस विषय में अभी तक क्यों नहीं सोचा गया या किसीने चर्चा ही क्यों नहीं की । सांसद श्री शेट्टी  निजी अस्पतालों में नागरिकों के इलाज के लिए  आवश्यक कदम उठाने की तर्कपूर्ण और जन हितैषी मांग रखते हुए बोल रहे थे ।

    उनके तर्कों और अभिभाषण से संपूर्ण सदन में सन्नाटा पसर गया था और सभी माननीय सांसद श्री शेट्टी के बयान को ना सिर्फ गौर से सुन रहे थे बल्कि  नागरिकों के जीवन को आरामदायक बनाने के लिए कई ध्यानकर्षित करने वाले उनके मुद्दों  को मौन स्वीकृति देते हुए मांग को जायज भी ठहरा रहे थे। सांसद श्री गोपाल शेट्टी लोकसभा पटल पर इसी तरह के मुद्दों को संसद में उठाते  और सदन को चौंकाते रहे हैं।

    अपने बयान में सांसद श्री शेट्टी ने आगे कहा कि, "देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमने कोरोना महामारी पर अच्छी तरह से विजय प्राप्त की है।हम कोरोना काल से निकलकर आज आगे बढ़ रहे हैं। अब नागरिकों के स्वास्थ्य को लेकर अन्य कई सकारात्मक कदम उठाना आवश्यक है ताकि गरीब  नागरिक भी निजी अस्पतालों में  आसानी से इलाज करा सकें। देश के महानगरों में और ग्रामीण क्षेत्र में अनेकों अस्पताल स्थापित करना और पर्याप्त दवा उपचार उपलब्ध कराना आवश्यक है।

   सांसद श्री शेट्टी ने मांग की कि 300  वर्ग फीट के घर में रहनेवाले नागरिकों को आई कार्ड दिया जाना चाहिए और इसके माध्यम से निजी अस्पताल में तीन से चार दिनों तक इलाज कराने की व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे गरीब और मध्यमवर्गीय नागरिक के लाखों रुपये बचेंगे। क्योंकि निजी अस्पताल में इलाज के लिए लाखों रुपए खर्च करने पड़ते हैं ।निजी अस्पतालों में इलाज के दौरान मरीजों से लाखों रुपये की लूट होती है इसे रोकने के लिए केंद्रीय स्तर पर एक 'निगरानी तंत्र' बनाया जाने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाए जाएं।"

    बता दें कि सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने कोरोना काल में अपने उत्तर मुंबई निर्वाचन क्षेत्र में कई बहुमंजिला इमारतों, व्यायामशालाओं में निश्चित समयावधि के लिए औषध उपचार केंद्र खुलवाए थे और एक अलग पहल चलाकर नागरिकों का मनोबल बढ़ाया था। लोकसभा में एक बार फिर से नागरिकों के स्वास्थ्य के प्रति अपनी चिंता व जागरूकता को  सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने साबित किया है।