लोढ़ा फाउंडेशन द्वारा सात विभूतियों को दिया गया अवार्ड
लोढ़ा फाउंडेशन द्वारा सात विभूतियों को दिया गया अवार्ड
_डॉ. मंजू लोढ़ा ने दी ब्रिटेन की दिवंगत महारानी को श्रद्धांजलि
* विशेष संवाददाता
मुंबई/लंदन : भारत की सुप्रसिद्ध साहित्यकार तथा समाजसेवी डॉ. मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा ने हाउस ऑफ लॉर्ड्स में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ 2 को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। बैरोनेस संदीप वर्मा द्वारा आयोजित इस आयोजन में डॉ. मंजू लोढ़ा को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। इस अवसर पर डॉ. मंजू लोढ़ा के पति तथा महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री श्री मंगलप्रभात लोढ़ा भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
इसके उपरांत आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में लोढ़ा फाउंडेशन द्वारा साहित्य, कला, नृत्य, तथा गीत-संगीत के क्षेत्र में सराहनीय तथा समाज को प्रेरणादायक काम करनेवाली सात विभूतियों को "द कला सम्मान अवार्ड " से सम्मानित किया गया।
समाज की जिन विभूतियों को सम्मानित किया गया, उनमें साहित्य और भाषा के क्षेत्र में तेजिंदर शर्मा और इंदु बारोट, नृत्य के क्षेत्र में डॉ. गीता उपाध्याय और श्रेया खरे, संगीत के क्षेत्र में प्रभात राव, प्राची रानाडे और रेनू गिडूमल का समावेश रहा। इसके अलावा कार्यक्रम में उपस्थित दो सैनिकों तथा डॉ. सूरज बाफना, संजना करनानी तथा विधि बूबना को भी फाउंडेशन की तरफ से मेडल देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम का उत्कृष्ट तथा सफल संचालन संस्कृत सेंटर ऑफ कल्चरल एक्सीलेंस की संस्थापिका डॉक्टर सुधा रागाजी ने किया।