वागले की दुनिया : बोरियत से तंग आकर खुद को व्यस्त रखने की सीनियर वागले की कोशिशें इस हफ्ते आपको गुदगुदायेंगी !
वागले की दुनिया : बोरियत से तंग आकर खुद को व्यस्त रखने की सीनियर वागले की कोशिशें इस हफ्ते आपको गुदगुदायेंगी !
* बॉलीवुड रिपोर्टर
सोनी सब का सबसे पसंदीदा स्लाइस-ऑफ-लाइफ शो ‘वागले की दुनिया’ इस हफ्ते हास्य और मनोरंजन से भरपूर एक और नई कहानी लेकर आ रहा है।
इस शो ने विचारों को प्रेरित करने वाले अपने कथानकों से लगातार दर्शकों को लुभाया है। इस बार हमारे प्यारे सीनियर वागले श्रीनिवास अपनी बोरियत से काफी परेशान हैं। आने वाले एपिसोड्स में बुढ़ापे की तकलीफों और खुद को व्यस्त रखने के लिये श्रीनिवास यानि वरिष्ठ अभिनेता अंजन श्रीवास्तव की कोशिशों को दिखाया गया है। इसके साथ ही दर्शक देखेंगे कि राजेश (सुमित राघवन) और वंदना (परिवा प्रणति) उनकी पागलपंती से भरपूर हरकतों को रोकने के लिये कैसे अपनी तरकीबें आजमा रहे हैं।
रिटायर होने के बाद श्रीनिवास के पास कोई काम नहीं है और वह हर बीतते दिन के साथ बोरियत का शिकार हो रहे हैं। वह सखी और अथर्व से ज्यादा से ज्यादा घुलने-मिलने की कोशिश करते हैं, लेकिन वे भी काफी व्यस्त हैं। ऐसे में अब श्रीनिवास व्यस्त रहने के तरीके खोज रहे हैं।
अनायास ही उनकी मुलाकात अपने एक पुराने दोस्त से होती है, जो अच्छी तरह सेटल होने के बावजूद रिक्शा चलाता है। उनका यह दोस्त उन्हें भी कुछ ऐसा ही काम करने का आइडिया देता है, जिससे उनके पास खाली समय नहीं रहेगा और वे बोर नहीं होंगे। श्रीनिवास इसके लिये तैयार हो जाते हैं, लेकिन जल्दी ही उन्हें समझ आता है कि यह बहुत अच्छा आइडिया नहीं है, क्योंकि धूप उन्हें परेशान कर देती है और उनके इस काम से परिवार को भी निराशा झेलनी पड़ती है।
क्या अपने परिवार द्वारा अपनी व्यस्तता की जरूरत को समझने से पहले ही श्रीनिवास कोई और चौंकाने वाला काम करेंगे? वागले परिवार श्रीनिवास को उनकी जिद छोड़ने और व्यस्त रहने के आसान तरीके ढूंढने के लिये कैसे मनाएगा? इन सवालों के जवाब जानने के लिये आने वाले एपिसोड्स देखिये।
वंदना वागले की भूमिका निभा रहीं पारिवा प्रणति ने कहा: ‘’परिवार के वरिष्ठ सदस्यों के अकेलेपन के इतने गंभीर मुद्दे को मजाकिया ढंग से पेश करना मजेदार था। हम अक्सर भूल जाते हैं कि हमारे बुजुर्गों ने पूरी जिन्दगी काम किया है और रिटायर होने के बाद भी वे व्यस्त रहना चाहते हैं। हम दर्शकों को अपने माता-पिता या दादा-दादी की मनोवैज्ञानिक आवश्यकताओं का ध्यान रखने का महत्व बताना चाहते हैं। मेरा मानना है कि दर्शकों से जुड़कर हमने बहुत अच्छा काम किया है और मुझे इंतजार है कि खुद को व्यस्त रखने के लिये श्रीनिवास जो अजीब हरकतें करेंगे, उन पर दर्शकों की क्या प्रतिक्रिया होगी।‘’
श्रीनिवास वागले की भूमिका निभा रहे अंजन श्रीवास्तव ने कहा, ‘’कहानी का यह हिस्सा मेरे दिल को बहुत भाया है, क्योंकि यह आपको श्रीनिवास की प्रतिक्रिया समझाता है। मैं श्रीनिवास के विचारों से सहमत हूँ। मैंने अपने कई दोस्तों से यह शिकायत सुनी है कि उनके पास करने के लिये कोई काम नहीं है। और निजी अनुभव से मैं यह कह सकता हूँ कि दूसरों को व्यस्त देखने से तनाव बढ़ता है। यह कहानी हमारे उन दर्शकों के लिये है, जो श्रीनिवास जैसी स्थिति से गुजर रहे हैं। मैं जल्दी ही 75 साल का होने वाला हूँ और इसलिये कहानी का यह हिस्सा मेरे लिये ज्यादा प्रासंगिक हो जाता है। उम्मीद है कि हमारे दर्शक समझेंगे कि खाली बैठे रहना अक्सर मानसिक संतुलन के लिये हानिकारक होता है। और वे अपने वरिष्ठ नागरिक परिजनों को खुश रखेंगे!’’
- ‘वागले की दुनिया’, सोमवार से शनिवार रात 9:00 बजे, सोनी सब पर देखा जा सकता है