शिव मय, अनोखा और अत्याधुनिक होगा वाराणसी में बननेवाला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम !
शिव मय, अनोखा और अत्याधुनिक होगा वाराणसी में बननेवाला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम !
* संवाददाता
वाराणसी : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को भगवान भोलेनाथ की नगरी वाराणसी के जिस अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करने जा रहे हैं वह शिवमय थीम पर होने के साथ साथ बेहद अनोखा और अत्याधुनिक होगा ।
वाराणसी में 331 करोड़ रुपए की लागत से करीब 31 एकड़ जमीन पर गंजारी ( राजा तालाब ) में बनने जा रहे इस अत्याधुनिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पावन नगरी काशी की संपूर्ण झलक दिखेगी। अंतरराष्ट्रीय मैचों का इस स्टेडियम में आयोजन होगा यानि वाराणसी में बैठकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच देखने का आनंद मिलने वाला है। कानपुर के ग्रीन पार्क और लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम के बाद यह प्रदेश का तीसरा और पूर्वांचल का प्रथम अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम होगा।
बताया जाता है कि वाराणसी में बननेवाले इसअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य 30 महीनों में पूरा होगा। इस स्टेडियम का मुख्य प्रवेश द्वार बेलपत्र के आकार में दिखेगा।स्टेडियम का रूफ टॉप जहांअर्द्ध चंद्राकार आकार होगा , वहीं फ्लड लाइट्स त्रिशूल के आकार की होगी ।डमरू के आकार में स्टेडियम का डोम बनने की खबर मिली है। इसके अलावा स्टेडियम में बैठक सीढ़ीनुमा होगी। खास बात यह है कि इस स्टेडियम का संचालन बीसीसीआई करेगा।