मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक कर आकांक्षात्मक विकास खंडों की वार्षिक प्रगति की समीक्षा की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक कर आकांक्षात्मक विकास खंडों की वार्षिक प्रगति की समीक्षा की
* लखनऊ संवाददाता
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश के आकांक्षात्मक विकास खंडों की वार्षिक प्रगति की समीक्षा की। इसके साथ-साथ ओवरऑल डेल्टा रैंकिंग एवं विषयगत क्षेत्र-वार डेल्टा रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विकास खंडों को पुरस्कृत करने हेतु दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में मुख्यमंत्री श्री योगी ने कहा कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आकांक्षात्मक विकास खंडों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा। ओवरऑल डेल्टा रैंकिंग और विषयगत क्षेत्रवार डेल्टा रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विकास खंडों को आर्थिक प्रोत्साहन दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री योगी ने आगे कहा कि प्रदेश में आकांक्षात्मक विकास खंडों के सामाजिक-आर्थिक सुधार के जारी नियोजित प्रयासों में आशातीत सफलता मिली है। कुल 34 जनपदों में चयनित सभी 100 आकांक्षात्मक विकासखंडों में स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास तथा आधारभूत संरचना आदि क्षेत्र के तय 75 इंडिकेटर पर जारी सुधारात्मक प्रयास इन पिछड़े क्षेत्रों का कायाकल्प करने वाले सिद्ध हो रहे हैं।