श्री रामजस आर. उपाध्याय बालिका विद्यालय का 32वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से सम्पन्न

श्री रामजस आर. उपाध्याय बालिका विद्यालय का 32वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से सम्पन्न

श्री रामजस आर. उपाध्याय बालिका विद्यालय का 32वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से सम्पन्न

- विद्यालय ने छात्राओं को निःशुल्क साइकिल प्रदान किया तो खिले सबके 'चेहरे'

* बस्ती संवाददाता

   बस्ती :  श्री रामजस आर. उपाध्याय बालिका इंटर कॉलेज पड़री बाबू, परसरामपुर, बस्ती का 32 वां स्थापना दिवस समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। 

   विद्यालय के चेयरमैन/ट्रस्टी एडवोकेट रामकृपाल उपाध्याय ने मां सरस्वती के चित्र पर तथा संस्था के संस्थापक व पुस्तक 'सरयू से सागर' जैसी अपनी अमर कृतियों के रचयिता, कर्मठ एवं दूरदर्शी स्व. पं. रामजस उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पहले दीप प्रज्ज्वलित किया और फिर स्थापना दिवस समारोह की विधिवत शुरुवात हुई।
  विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियों से समारोह को अति भव्य और आकर्षक बना दिया।

   विद्यालय के स्थापना दिवस पर विद्यालय के चेयरमैन/ट्रस्टी एडवोकेट रामकृपाल उपाध्याय एवं ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती रुचि उपाध्याय द्वारा कक्षा 6 से 12 तक में अध्ययनरत समस्त छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल का वितरण किया गया। साइकिल पाते ही छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।

  आयोजन के विशिष्ठ अतिथि हरैया के लोकप्रिय विधायक अजय सिंह ने इस अवसर पर नागरिकों को सम्बोधित करते हुए विद्यालय प्रबंधन का गुणगान किया और कहा कि इस ग्रामीण क्षेत्र में बालिकाओं में शिक्षा का अलख जगाने के लिए स्व. पं. रामजस उपाध्याय ने बालिका विद्यालय खोलकर बेहद पुनीत कार्य किया है। विद्यालय के चेयरमैन/ट्रस्टी एडवोकेट रामकृपाल उपाध्याय,  संस्थापक जी द्वारा किए गए शैक्षणिक, सामाजिक सहयोग एवं पुनीत कार्यों के प्रति अपना गौरवांवित भाव प्रकट करते हुए समस्त अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को अपने स्वयं के संसाधनों से निःशुल्क साइकिल प्रदान कर रहे हैं, यह बेहद सराहनीय कदम है। विधायक अजय सिंह ने अभिभावकों तथा आसपास की ग्राम सभा के कई प्रतिष्ठित नागरिकों का अभिनन्दन भी किया।

  कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अर्चना त्रिपाठी ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों, अभिभावकों तथा नागरिकों का आभार व्यक्त किया।