किंगली एस सी और डी एस एफ टीमों की क्रिकेट मैदान पर विजय यात्रा जारी !

किंगली एस सी और डी एस एफ टीमों की क्रिकेट मैदान पर विजय यात्रा जारी !

 किंगली एस सी और डी एस एफ टीमों की क्रिकेट मैदान पर विजय यात्रा जारी !

* अमित मिश्रा 

  दहिसर : जीत एकेडमी आयोजित 'घोसालकर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट' में 9 वां मैच किंगली एस. सी. ( 178- 6-20) और वीडीसीसी ( 79-10- 16.5 ) के बीच हुआ जिसमें किंगली एस सी 99 रनों से विजयी हुई। 

   इस मैच के टॉप बैट्समैन रहे सूरजप्रकाश शाह ( 60 रन 33 बॉल्स), तनिषि चिंतन कापड़ी ( 21 रन 31 बॉल्स) और युग मस्कारा ( 15 रन 11 बॉल्स)।

    इसी प्रकार टॉप बॉलर्स थे 
आराध्या लाड ( 1-0-2), अभिक व्यास ( 3-8-2 ) तथा स्वराज भंडारी (4-29-2)।

   टूर्नामेंट के 10 वें मैच में अगली भिड़ंत हुई डी एस एफ और इम्प्रेसिव क्रिकेट एकेडमी के बीच। इस मैच में इम्प्रेसिव की टीम ने 18.5 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 83 रन बनाए। तो डीएसएफ की टीम ने 9.5 ओवरों में 3 विकेट खोकर 85 रन बनाए और कुल 7 विकेट से जीत हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया।

  इस मैच के टॉप बैट्समैन थे अर्विन अंबाती ( 32 रन 22 बॉल्स), निवेद दिनेश लखवानी ( 19 रन 12 बॉल्स) तथा शरण्य आर भागवत ( 22 रन 30 बॉल्स )।
  मैच के टॉप बॉलर्स रहे निवेद दिनेश लखवानी ( 2.5 - 8- 3), श्लोक (2 - 8- 2) तथा नुमैर शेख ( 4-11-1)।