"सिटीज़न वेलफेयर एसोसिएशन" वृद्धाश्रम के बुजुर्गों संग युवाओं ने अनोखे ढंग से मनाया "रामलला प्राण प्रतिष्ठा दिवस"
"सिटीज़न वेलफेयर एसोसिएशन" वृद्धाश्रम के बुजुर्गों संग युवाओं ने अनोखे ढंग से मनाया "रामलला प्राण प्रतिष्ठा दिवस"
* अमित मिश्रा
बोरीवली : अयोध्याधाम में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में उत्तर मुम्बई के कुछ युवाओं ने अपनी प्रसन्नता बोरीवली के गोराई-1 स्थित 'सिटीज़न वेलफेयर एसोसिएशन' वृद्धाश्रम के बुजुर्गों संग बांटकर अनोखी मिसाल दी है।
हर भाषा-भाषी, जाति और मजहब के इन देशभक्त युवाओं को लगा कि आज जब सभी नागरिक 'अपनों' संग अयोध्या धाम में या कहीं अन्यत्र कार्यक्रमों में अथवा छुट्टी होने के कारण अपने परिवार संग अपने घरों में टेलीविजन के सामने होंगे ऐसे में "सिटीज़न वेलफेयर एसोसिएशन" वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को काफी अकेलापन और खालीपन सा महसूस होगा। ऐसे में आनन-फानन में आपस में निर्णय लेकर बिना किसी राजनीतिक बैनर या किसी भी संस्था के बैनर के बिना ये सभी वृद्धाश्रम के उन बुजुर्गों के पास जा पहुंचे।
वहां इन युवाओं ने बुजुर्गों को फल, मिठाइयां और बिस्कुट्स देने के साथ-साथ वे देर तक उनके साथ रहे और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से लेकर समाज तथा राष्ट्र से जुड़ी बातें कर सबका दिल बहलाया। इन युवाओं के प्रयास से सभी बुजुर्ग बेहद संतुष्ट और प्रसन्न हुए तथा उन्होंने सबको आशीर्वाद एवं अपनी शुभकामनायें दीं।
'सिटीज़न वेलफेयर एसोसिएशन' वृद्धाश्रम जाकर अनोखे किस्म से रामलला के प्राण प्रतिष्ठा दिवस को और गौरवान्वित करनेवाले ये युवा थे अशोक यादव, अक्षय काम्बले, सिद्धेश नेरकर , संदीप विश्वकर्मा, मसूद खान, अशोक पोलेकर, चिराग शाह, सुनील राठौड़, आतिश पासी, कल्पेश राठौड़ तथा वरिष्ठ सलाहकार सच्चिदानंद यादव।