ROLWA : अत्यंत भव्य है रोकड़िया लेन वेल्फेयर एसोसिएशन का 50वाँ श्री गणेशोत्सव

ROLWA : अत्यंत भव्य है रोकड़िया लेन वेल्फेयर एसोसिएशन का 50वाँ श्री गणेशोत्सव

ROLWA : अत्यंत भव्य है रोकड़िया लेन वेल्फेयर एसोसिएशन का 50वाँ श्री गणेशोत्सव
_ गणेश जी की दिव्य मूर्ति, आकर्षक थीम,भव्य सजावट देखने पहुंच रहे हैं गणेश भक्त

* अमित मिश्रा

     बोरीवली : बोरीवली पश्चिम की प्रसिद्ध संस्था रोलवा यानि रोकड़िया लेन वेल्फेयर एसोसिएशन ने इस वर्ष 50 वें श्री गणेशोत्सव का भव्य आयोजन किया है।

   अपनी खूबसूरत सजावट, अद्भुत झांकी तथा अनुशासन के लिए प्रसिद्ध रोकड़िया लेन सार्वजनिक गणेशोत्सव के पंडाल में बोरीवली ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर मुंबई के गणेश भक्त नागरिक श्री की दिव्य मूर्ति का दर्शन करने आ रहे हैं। उत्तर मुंबई के लोकप्रिय सांसद गोपाल शेट्टी, दहिसर की विधायक मनीषाताई चौधरी, पूर्व नगरसेवक जगदीश ओझा, पूर्व नगरसेवक हरीश छेड़ा सहित अनगिनत नेताओं के साथ साथ व्यवसाय जगत, फिल्म जगत , नाट्य जगत और मीडिया जगत के अनेकों दिग्गज रोलवा के सार्वजनिक श्री गणेशोत्सव में आकर विघ्नहर्ता की भव्य मूर्ति के दर्शन कर रहे हैं।


    इस मंडल के अध्यक्ष पूर्व नगरसेवक जितेंद्र पटेल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस 25 सितंबर को सार्वजनिक गणेशोत्सव के 50 वर्ष पूरे होने के शुभ अवसर पर श्री सत्यनारायण भगवान की कथा, स्नेह सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विशेष आयोजन किया गया है। 
  पूर्व नगरसेवक जितेंद्र पटेल के अनुसार अनंत चतुर्थी तक चलने वाले गणेशोत्सव आयोजन में हर रोज विभिन्न तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन रोलवा के गणेशोत्सव को और अधिक लोकप्रिय बनाता है। हर वर्ष गणेशोत्सव के लिए बदलती थीम इस आयोजन को और अधिक आकर्षक बनाती है। प्रतिदिन हजारों नागरिक श्री की भव्य मूर्ति का दर्शन करने पहुंच रहे हैं। 
   गणेशोत्सव की सफलता के लिए अध्यक्ष जितेंद्र पटेल, सचिव निनाद गावड़े तथा कोषाध्यक्ष अजीत पंडित सहित संस्था के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता विशेष मेहनत कर रहे हैं जो कि सराहनीय है।