सफाला के स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे सांसद गोपाल शेट्टी ...
सफाला के स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे सांसद गोपाल शेट्टी ...
* संवाददाता
सफाला : सफाला के भंडारी वाडी, साखरे गांव में जनुबाई चॅरिटेबल ट्रस्ट (मुंबई) और कोली आगरी एकता समाज मंडल ने स्व. यशवंत भास्कर भंडारी और डॉ. किशोर राउत की स्मृति में संयुक्त रूप से नागरिकों की स्वास्थ्य जांच और चिकित्सा शिविर का आयोजन किया ।
उत्तर मुम्बई के सांसद गोपाल शेट्टी इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए और यहां उपस्थित सभी डॉक्टरों का उन्होंने सम्मान किया।
इस अवसर पर सांसद गोपाल शेट्टी के साथ शिविर के आयोजक कुमार मुकेश भंडारी, जयराज भंडारी, दिवाकर म्हात्रे और अनेक प्रतिष्ठित मान्यवर उपस्थित थे।