श्रीमती शोभादेवी सिंह विद्या मंदिर में वक्तृत्व स्पर्धा का आयोजन हुआ

श्रीमती शोभादेवी सिंह विद्या मंदिर में वक्तृत्व स्पर्धा का आयोजन हुआ

श्रीमती शोभादेवी सिंह विद्या मंदिर में वक्तृत्व स्पर्धा का आयोजन हुआ

* संवाददाता

        मुंबई : पवई स्थित श्री लालबहादुर शास्त्री मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचलित श्रीमती शोभादेवी सिंह विद्यामंदिर में अन्तर्विद्यालयीन वक्तृत्व स्पर्धा का आयोजन किया गया। स्पर्धा का विषय “मेरी माटी मेरा देश” था । इसमें पवई ,विक्रोली , भांडुप एवं मुलुंड के कुल 22 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया ।

   इस स्पर्धा में आयडिल हाईस्कूल भांडूप के छात्र  अख्तर शहादत अली को प्रथम, मुंबई पब्लिक हिंदी हाईस्कूल पवई की छात्रा स्नेहा अभिराम तिवारी को द्वितीय तथा आईडीयूबीएस के छात्र आदित्य शर्मा को तृतीय पुरस्कार मिला । निर्णायक मंडल में संदीप केसकर, विजय सरोज और श्रीमती संगीता प्रजापति शामिल थे। इस इस अवसर पर मानद ट्रस्टी एल बी सिंह, उप-सचिव विवेक सिंह, संस्था सदस्य श्रीमती प्राची ए सिंह, अरशद आमिर (रा.का.पा.उ.म.मुंबई) , दैनिक भास्कर के पत्रकार विनय सिंह , नूतन विद्यालय की ट्रस्टी श्रीमती.पुष्पा पाण्डेय तथा विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे ।

   अपने अध्यक्षीय भाषण में मानद ट्रस्टी एल बी सिंह  ने “मेरी माटी मेरा देश” के सन्दर्भ में अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में हकीम सिंह, आर. बी.प्रजापति, श्रीमती.सोनाली तिवारी एवं संस्था द्वारा संचलित विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचरियों ने अपनी उपस्थिति  दर्ज कराई ।

  कार्यक्रम का संचालन सहायक शिक्षक त्रिभुवन नाथ एस.दुबे ने तथा अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक  रमेश आर.सिंह ने आभार व्यक्त किया।

  कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश तिवारी, श्रीमती मीना, टी. मिश्रा, संदीप तिवारी, श्रीमती नीलू ए सिंह, श्रीमती आशा भाबड़, सुनील यादव, श्रीमती उषा दुबे, के.पी. मिश्रा तथा पी.एन.रांगले ने  विशेष योगदान दिया।