बोरिवली के गोराई में भव्य और दिव्य श्री रामकथा का आयोजन 6 जनवरी से 

बोरिवली के गोराई में भव्य और दिव्य श्री रामकथा का आयोजन 6 जनवरी से 

  बोरिवली के गोराई में भव्य और दिव्य श्री रामकथा का आयोजन 6 जनवरी से 

   * ( अमित मिश्रा )

          बोरीवली : प्रसिद्ध धार्मिक एवम् सामाजिक संगठन श्री राम जानकी चरिटेबल ट्रस्ट 6 जनवरी से 15 जनवरी तक बोरीवली के गोराई में भव्य और दिव्य श्री रामकथा महोत्सव का आयोजन कर रहा है।

       गोराई के छत्रपति शिवाजी महाराज क्रीडांगण, बोरिवली पश्चिम में होने जा रही इस अद्भुत श्री राम कथा महोत्सव की शुरुवात में , 6 जनवरी को शाम 4 बजे से आयोजित की जानेवाली कलश यात्रा, उत्तर मुंबई के इतिहास की सर्वाधिक आकर्षक और प्रतिष्ठित कलश यात्रा होगी । जिसे देखने और उसमें शामिल होने के लिए बोरीवली ही नहीं बल्कि शहर भर के रामभक्त भरपूर उत्साह से इस पावन दिन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। 

       6 जनवरी की कलश यात्रा के उपरांत श्री राम कथा का शुभारंभ 7 जनवरी को होगा। शाम 4 बजे से 8 बजे की समय मर्यादा में लगातार 15 जनवरी तक प्रसिद्ध कथा वाचक और मानस मर्मज्ञ आचार्य श्री रविराज मिश्र जी (मथुरा वाले )  के मुख़ारविंद से श्री रामकथा का श्रवण कर सभी रामभक्त , भक्ति रस की अविरल धारा में आकंठ डूबकर अलौकिक भक्ति में लीन हो सकते हैं।

   संस्था अध्यक्ष शंभुनाथ मिश्र ने जानकारी दी है कि इस भव्य पैमाने पर आयोजित दिव्य श्रीराम कथा के मुख्य यजमान श्री अरुण मिश्र हैं।

     इस राम कथा के भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए संस्था के महामंत्री अमित झा, विनोद तिवारी, जनार्दन दुबे, सतीश दुबे, पूनम सिंह, रंजु शर्मा, एड. अशोक मिश्र ,सच्चिदानंद यादव, राम यादव और प्रेमप्रकाश( नन्हें ) शुक्ला विशेष रूप से योगदान दे रहे हैं जो कि प्रशंसनीय है।