NAAC द्वारा 'ए ग्रेड' प्रदान किये जाने पर श्री एल आर तिवारी डिग्री कॉलेज में जश्न का माहौल !

NAAC द्वारा 'ए ग्रेड' प्रदान किये जाने पर श्री एल आर तिवारी डिग्री कॉलेज में जश्न का माहौल !

NAAC द्वारा 'ए ग्रेड' प्रदान किये जाने पर श्री एल आर तिवारी डिग्री कॉलेज में जश्न का माहौल !

* संवाददाता

    मीरा रोड :  राहुल एजुकेशन द्वारा संचालित श्री एलआर तिवारी डिग्री कॉलेज ऑफ आर्ट्स-कामर्स एंड साइंस को राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यापन परिषद(NAAC) द्वारा ए ग्रेड दिए जाने पर पूरे कॉलेज में जश्न का माहौल छा गया। डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने ढोल नगाड़ों के बीच कॉलेज परिसर में जमकर घन्टों डांस किया। खास बात यह है कि कॉलेज को यह उपलब्धि फर्स्ट सायकल में ही मिली है।

  इस अवसर पर उपस्थित राहुल एजुकेशन के चेयरमैन लल्लन तिवारी ने इसे कॉलेज की गौरवपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा कि कॉलेज ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशेष पहचान बना ली है, इसके लिए कॉलेज से जुड़े सभी लोग बधाई के पात्र हैं।

  राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यापन परिषद के सभी कठोर मापदंडों पर खरा उतरते हुए कॉलेज ने यह गौरव हासिल किया है ।

  इस अवसर पर राहुल एजुकेशन की सह-सचिव कृष्णा राहुल तिवारी, सीओओ उत्सव राहुल तिवारी, राहुल एजुकेशन की ट्रस्टी मैथिली तिवारी, वरुण एजुकेशन सोसायटी की चेयरमैन नम्रता त्रिपाठी, डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल संजय मिश्रा, श्री एलआर तिवारी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ देवेन शाह, श्री एलआर तिवारी कॉलेज ऑफ लॉ की प्रिंसिपल एडवोकेट श्वेता चतुर्वेदी, डॉ मयूर दुबे, डॉ दीप्ति साडवेलकर, डॉ वैशाली कोटिया के अलावा एडवोकेट राजकुमार मिश्रा, समाजसेवी उपेंद्र सिंह, समाजसेवी अभयराज चौबे समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।