"श्रेष्ठ महिला सम्मान पुरस्कार 2025" का भव्य आयोजन हुआ

"श्रेष्ठ महिला सम्मान पुरस्कार 2025" का भव्य आयोजन हुआ
- शक्ति की पहचान है नारी : डॉ. मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा
* संवाददाता
डिजिटल मीडिया ग्रुप 'श्रेष्ठ महाराष्ट्र' और 'श्रेष्ठ भारत' द्वारा 'श्रेष्ठ महिला सम्मान पुरस्कार 2025' कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। दादर के स्वातंत्र्य वीर सावरकर सभागार में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध लेखिका, वरिष्ठ समाजसेविका व कवियत्री डॉक्टर मंजू लोढ़ा ने परिवार और समाज में महिलाओं के महत्व को दर्शाते हुए हमेशा खुश रहने और सम्मान से जीने का मंत्र दिया।
मंजू लोढा ने कहा कि नारी शक्ति की पहचान है और जिस घर में नारी नहीं वो घर, घर नही भूतों का डेरा है।
इस पुरस्कार समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर दिग्गज अभिनेत्री नयना आप्टे को 'जीवन गौरव पुरस्कार' से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मराठी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री अलका कुबल, अभिनेता सुबोध भावे प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इस पुरस्कार समारोह में उमिदम फाउंडेशन की संस्थापक तेजस्विनी जगताप , लाइफ स्किल्स मैनेजर डाॅ. मानसी मेहेंदाले धमनकर , सफल व्यवसायी शीतल कुबल और डॉ. माधुरी केलशिकर, उद्यमी पल्लवी सरमलकर, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. सलमा खान, आयुर्वेदिक डॉक्टर सोनिया महामुनि, आर.जे. ज्योति फूटाने, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सुमन धमाने, शिक्षा सखी आशा शर्मा, पर्यावरण कार्यकर्ता हेमा यामुल के उल्लखनीय कार्यो और उपलब्धि का सम्मान किया।
इस अवसर पर सोफिया कॉलेज की प्रिंसिपल अनघा तेंदुलकर पाटिल, भारत विकास परिषद-विलेपार्ले शाखा के अध्यक्ष अविनाश धर्माधिकारी, सिद्धिविनायक मंदिर के कोषाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी, शिवसेना (UBT)के प्रवक्ता आनंद दुबे, आर टी आई कार्यकर्ता अनिल गलगली, मुंबई बीजेपी प्रवक्ता उदयप्रताप सिंह तथा पत्रकार विकास संघ के अध्यक्ष आनंद मिश्रा ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।
आयोजन में कलिष्का ज्वेलरी की निदेशक प्रियंका घरे, नेक्स्टजेन कंपनी की निदेशक माहेश्वरी राठौड़, कुबल मसाला इंडस्ट्री के निदेशक शिवजीत कुबल, भाकर फाउंडेशन के संस्थापक एडवोकेट दीपक सोनावणे, अभिनेत्री पूनम चंदोरकर और इंफ्लुएंसर वक्ता बबली गंभीर विशेष रूप से उपस्थित रहे।