श्री लोहार-सुतार ज्ञाती हितवर्धक मंडल का विश्वकर्मा पूजा और सरस्वती  पुरस्कार आयोजन सम्पन्न

श्री लोहार-सुतार ज्ञाती हितवर्धक मंडल का विश्वकर्मा पूजा और सरस्वती  पुरस्कार आयोजन सम्पन्न

श्री लोहार-सुतार ज्ञाती हितवर्धक मंडल का विश्वकर्मा पूजा और सरस्वती  पुरस्कार आयोजन सम्पन्न

* संवाददाता

   कांदिवली : श्री लोहार सुतार ज्ञाती हितवर्धक मंडल ,बोरीवली-पूर्व का वार्षिकोत्सव समारोह सप्ताह मैदान, महावीर नगर, कांदिवली-पश्चिम में आयोजित किया गया।

   इस अवसर पर विश्वकर्मा पूजन और सरस्वती पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर मुम्बई के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी उपस्थित थे। 

  आयोजन के दौरान जनसेवक गोपाल शेट्टी ने समाज के अनेक गणमान्य नागरिकों और नारी शक्ति को सरस्वती पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उपस्थित जन समुदाय को संबोधित किया।