मैं जनता की सेवा पहले से करता आया हूं, जो आज भी जारी है और आगे भी जारी रहेगी-गोपाल शेट्टी

मैं जनता की सेवा पहले से करता आया हूं, जो आज भी जारी है और आगे भी जारी रहेगी-गोपाल शेट्टी

मैं जनता की सेवा पहले से करता आया हूं , जो आज भी जारी है और आगे भी जारी रहेगी-गोपाल शेट्टी

- संतमत अनुयायी आश्रम-कांदिवली में नवनिर्मित शौचालय का उद्घाटन

* संवाददाता

   कांदिवली : संतमत अनुयायी आश्रम, कांदिवली में तत्कालीन सांसद गोपाल शेट्टी की सांसद निधि से निर्मित शौचालय का उद्घाटन जनसेवक गोपाल शेट्टी ने किया।

   मागाठाणे  विधानसभा अंतर्गत सिंह स्टेट, दामू नगर, कांदिवली-पूर्व में हुए इस आयोजन में मुख्य अतिथि उत्तर मुम्बई के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी के साथ अनेक साधु-संत, प्रीतम पंडागले, डॉक्टर महेंद्र वाड़ीवाला और प्रकाश सारस्वत सहित भारी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे ।

  इस अवसर पर उपस्थित भारी जन समुदाय को संबोधित करते हुए जनसेवक गोपाल शेट्टी ने कहा कि "मैं जनता की सेवा पहले से करता आया हूं वह आज भी जारी है और आगे भी जारी रहेगी। मुझे जनता ने ही बनाया है और मैं जनता का ही हूं। इसका मुझे गर्व और संतोष है।"