भूमिहार महिला समाज द्वारा हरितालिका तीज महोत्सव और स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया

भूमिहार महिला समाज द्वारा हरितालिका तीज महोत्सव और स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया

 भूमिहार महिला समाज द्वारा हरितालिका तीज महोत्सव और स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया


* दिल्ली संवाददाता 

     दिल्ली : देशभर में प्रसिद्ध संस्था भूमिहार महिला समाज की दिल्ली/ NCR टीम  द्वारा हरितालिका तीज महोत्सव एवम् स्नेह सम्मेलन का धूमधाम से आयोजन किया गया ।

    तीज आने से पहले अपने समाज की महिलाओं के साथ तीज की खुशी बांटना अपने आपमें बेहद खास होता है , इसी मद्देनजर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

   आयोजन के दौरान पंख हाट भी लगाया गया, जिसमें महिला उद्यमियों  द्वारा बनाए गए पारंपरिक सामानों की बिक्री भी तीज से पहले की गयी |
   रंजीता , नामक भूमिहार समाज की अर्थिक रूप से कमजोर महिला जो बिहार के सीतामढ़ी से है उनको भी BMS टीम द्वारा उनकी नौकरी और दिल्ली में उनके घर को सेट करने की पूरी जिम्मेदारी लेकर एक महीने के पूरे राशन के साथ उनका  पूरा arrangment संस्था ने किया , जो कि विशेष उल्लेखनीय है।

  दिल्ली के सभी सदस्यों और विशेष तौर पर दिल्ली कार्यकारिणी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भूमिहार समाज की महिलाओं ने शिरकत की और उत्कृष्ट आयोजन के लिए संपूर्ण टीम को बधाई दी।

    समाजसेविका व लेखिका कविता सिंह ने  इस अवसर पर कहा कि "बड़ा अच्छा लगता है जब भूमिहार समाज की महिलाएं हर शहर में आगे आकर समाज को मजबूती प्रदान करने में अपना योगदान देती हैं। ऐसा लगता है कि जिस सपने और उद्देश्यों के साथ भूमिहार महिला समाज की स्थापना हुई वो देश के हर कोने मे पूरी हो रही है | भूमिहार महिला समाज का मकसद सिर्फ सावन मिलन, होली मिलन तक सीमित नहीं हैं । मिलना-मिलाना और एकदूसरे की मदद भी बहुत ज़रूरी है तभी हम अपने समाज की महिलाएं
एक दूसरे से कनेक्ट हो सकेंगी ।" 
   कविता सिंह ने आगे कहा कि " अपने समाज के जरूरतमंद लोगों तक पहुंचना हमारा मूल मकसद है। किसी भी रूप में हम अपने समाज के लोगों को हरप्रकार की मदद पहुँचायें , वो भी सब के द्वार पर जाकर, तभी हमारा समाज मजबूत  होगा | "

    इस  प्रशंसनीय और यादगार आयोजन में प्रीति प्रिया , संगीता शर्मा , ममता सिंह , रोमा जी , कविता सिंह तथा सीमा सिंह सहित भूमिहार समाज की अनेकों महिला शक्ति ने हिस्सा लिया।