Jailer में दिखेगी सख्त लेकिन नरमदिल जेलर मुथुवेल पांडियन की कहानी

Jailer में दिखेगी सख्त लेकिन नरमदिल जेलर मुथुवेल पांडियन की कहानी

Jailer में दिखेगी सख्त लेकिन नरमदिल जेलर मुथुवेल पांडियन की कहानी
_ 10 अगस्त से पीवीआर आईनॉक्स सिनेमाघरों में

* बॉलीवुड रिपोर्टर

   शाहरुख खान की ‘पठान’  फिल्म से बहुतप्रीक्षित वापसी और टॉम क्रूज की धांसू थ्रिलर ‘मिशन इम्पॉसिबल:डेड रेकनिंग-पार्ट 1’ के साथ, साल 2023 में पूरी दुनिया में एक्शन फिल्मों का बोलबाला रहा। अब एक और  एक्शन ब्लॉकबस्टर फिल्म रिलीज हो रही है, ‘जेलर’। यह नेल्सन दिलीपकुमार के निर्देशन में बनी भारतव्यापी फिल्म है। रजनीकांत, शिवा राजकुमार, तमन्ना भाटिया, मोहनलाल जैसे कलाकारों से सजी ‘जेलर’ में एक सख्त लेकिन नरमदिल जेलर, मुथुवेल पांडियन की कहानी दिखाई गई है। उसे पता चलता है कि जेल में एक गैंग अपने लीडर को भगाने की कोशिश कर रहा है, जहां वह उन्हें रोकने की पूरी तैयारी करता है। इस फिल्म को प्रशंसक, 10 अगस्त 2023 से अपने नजदीकी पीवीआर आईनॉक्स सिनेमाघरों में देख सकते हैं।

    फिल्म की रिलीज से पहले आइए जानते हैं इसके कलाकारों का सही मायने में पूरे भारत के साथ क्या कनेक्शन है!

_ रजनीकांत (तमिल सिनेमा)

    पांच दशकों से भी ज्यादा लंबे कॅरियर के साथ रजनीकांत तमिल सिनेमा के सुपरस्टार हैं। उन्होंने तेलुगु, बंगाली और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है। रजनीकांत आगामी फिल्म में जेलर में मुथुवेल पांडियन की भूमिका निभा रहे हैं।  उम्मीद है कि अभिनय के अपने अनूठे अंदाज से वे इस फिल्म को और भी बेहतर बना देंगे। 

_ शिवा राजकुमार (कन्नड़ सिनेमा )

   कई सारी भारतीय भाषाओं में तीन दशकों से भी ज्यादा समय से काम करने वाले, शिवा राजकुमार ने 125 से भी ज्यादा कन्नड़ फिल्मों में काम किया है। ‘जेलर’ फिल्म के साथ वो तमिल फिल्मों में अपना डेब्यू कर रहे हैं। रजनीकांत के साथ यह उनकी पहली फिल्म होगी। शिवा राजकुमार इस फिल्म में प्रमुख खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। 

_ मोहनलाल (मलयालम सिनेमा )

   मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के नामचीन सुपरस्टार, मोहनलाल को रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म में एक बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए लिया गया है। यह तमिल फिल्म इंडस्ट्री में उनकी दूसरी फिल्‍म है। सूत्रों के अनुसार, वो इस फिल्म में एक केमियो करने वाले हैं जो कि इसके क्लाइमैक्स का बहुत ही अहम हिस्सा होने वाला है।

_ सुनील (तेलुगु फिल्म )

   तेलुगु फिल्मों में शानदार अभिनय करने के लिए मशहूर, बेहतरीन एक्टर सुनील को रजनीकांत की इस थ्रिलर फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए लिया गया है। इस फिल्म के फर्स्ट लुक में सुनील, रेट्रो लुक में नजर आ रहे हैं। अभी तक उनके किरदार के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन जल्द ही इसका पता चल जाएगा। 

_जैकी श्रॉफ ( हिन्दी सिनेमा )

    36 सालों के बाद जैकी श्रॉफ ‘जेलर’ फिल्म में रजनीकांत के साथ काम कर रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि वो इस फिल्म में एक खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं । चार दशक से भी ज्यादा समय के अपने कॅरियर में जैकी ने 13 भाषाओं में 220 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है और वह सही मायने में पूरे भारत के स्टार हैं। 

    यदि इस लेख को पढ़ने के बाद ‘जेलर’ के लिए आपका उत्साह बढ़ गया है, तो 10 अगस्त 2023 को आपको अपने नजदीकी पीवीआर आईनॉक्स सिनेमाघरों में रिलीज होनेवाली इस भारतव्यापी फिल्म को देखना नहीं भूलना चाहिए।