&TV के इन शोज़ में दर्शक देखेंगे जबरदस्त ड्रामा और हंगामा !

&TV के इन शोज़ में दर्शक देखेंगे जबरदस्त ड्रामा और हंगामा !

&TV के इन शोज़ में दर्शक देखेंगे जबरदस्त ड्रामा और हंगामा !

* बॉलीवुड रिपोर्टर

    एण्डटीवी के शोज ‘दूसरी माँ‘, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में दर्शकों को जबर्दस्त ड्रामा देखने को मिलेगा।

      एण्डटीवी के ‘दूसरी माँ‘ की कहानी के बारे में यशोदा ने बताया, ‘‘कृष्णा (आयुध भानुशाली) मालती (अनीता प्रधान) से मामले में दखल देने और दादाजी (सुनील दत्त) को अशोक (मोहित डग्गा) का केबिन बेचने से रोकने के लिए कहता है, लेकिन मालती बेबस है। फिर कृष्णा और मालती मिलकर यशोदा (नेहा जोशी) को पलटकर लड़ने और दादाजी को किसी भी कीमत पर चैम्बर बेचने से रोकने के लिये प्रोत्साहित करते हैं। यशोदा वकील की खोज शुरू करती है, लेकिन उसे वकील नहीं मिलता है। उसे तनाव होता है और वह टूटने जैसा अनुभव करती है, तभी रणधीर शर्मा (दर्शन दवे) आता है और मदद की पेशकश करता है, लेकिन यशोदा मना कर देती है। आलोक अशोक से कहता है कि उसे अपना परिवार छोड़कर भीख मांगनी होगी। मालती यशोदा से मिलती है और उसे रणधीर के केबिन में ले जाती है, जहाँ वह स्टे आॅर्डर पाने में उनकी मदद करता है।’’

     एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की कहानी के बारे में योगेश त्रिपाठी ने बताया, ‘‘कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) को एक आदमी का पुराना फोटो मिलता है। वह हप्पू (योगेश त्रिपाठी) को बताती है कि यह उसके चाचा कालीचरण की फोटो है, जोकि एक डाकू होने के कारण जेल में बंद है और हमें उससे बचना चाहिये। जेल से छूटकर कालीचरण घर लौटता है, लेकिन कटोरी अम्मा और राजेश (कामना पाठक) उसे बाहर निकाल देती हैं। हप्पू का घर लौटते वक्त उससे सामना होता है और उसे लगता है कि कालीचरण के पास करोड़ों की संपत्ति है। घर में हर कोई कालीचरण को प्रभावित करने के लिये चोरों जैसा व्यवहार करने लगता है।’’

    एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की कहानी के बारे में अंगूरी भाबी ने बताया, ‘‘अम्माजी (सोमा राठौड़) अंगूरी (शुभांगी अत्रे) और अनीता (विदिशा श्रीवास्तव) को बताती हैं कि पंडित रामफल ने बताया है कि उनके पतियों की जान को खतरा है, जो टल जाएगा, अगर उनकी पत्नियाँ उन्हें इतना तंग करें कि उनमें अपना जीवन समाप्त करने की इच्छा जाग जाए। तिवारी (रोहिताश्व गौड़) और विभूति (आसिफ शेख) को हीट स्ट्रोक होता है और डाॅक्टर (जीतू गुप्ता) उन्हें आराम करने की सलाह देता है। जब वे घर आते हैं, तब उनकी पत्नियाँ उन्हें घर के कामों में लगा देती हैं। उन्हें हर तरीके से परेशान किया जाता है। इस व्यवहार से नाराज होकर वे तलाक देने की योजना बनाते हैं, लेकिन जब सक्सेना (सानंद वर्मा) ऐलीमनी की पेशकश करता है, तब वे दोबारा विचार करते हैं। वे शिकायत दर्ज करवाने पुलिस स्टेशन भी जाते हैं, लेकिन कमिश्नर (किशोर भानुशाली) मना कर देता है और कहता है कि वह भी अपनी पत्नी से पीड़ित है।’’

_देखिये ‘दूसरी माँ’ रात 8ः00 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं’ रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार सिर्फ एण्डटीवी पर!