PM Narendra Modi ने बागपत, गाजियाबाद, मेरठ आदि के लिए दी 20 हजार करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात
PM Narendra Modi ने बागपत, गाजियाबाद, , मेरठ आदि के लिए दी 20 हजार करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात
* विशेष संवाददाता
बुलंदशहर : पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुलन्दशहर में बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़ एवं मेरठ के लिए ₹20 हजार करोड़ से अधिक की 46 विकास परियोजनाओं की सौगातें दी हैं।
एक भव्य आयोजन के दौरान इसी अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर न्यू खुर्जा एवं न्यू रेवाड़ी स्टेशनों से मालगाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आयोजन के दौरान उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहे।
मुखमंत्री योगी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में 'नए भारत' का 'नया उत्तर प्रदेश' विकास के नित नए प्रतिमान स्थापित करते हुए आगे बढ़ रहा है।