सावन के प्रथम दिन काशी विश्वनाथ का दर्शन करने पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह
सावन के प्रथम दिन काशी विश्वनाथ का दर्शन करने पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह
_भगवान शिव की पूजा अर्चना कर देशवासियों के कल्याण के लिए की प्रार्थना
* वाराणसी संवाददाता
वाराणसी : पवित्र सावन के महीने में भगवान शिव के साथ-साथ माता पार्वती की भी पूजा की जाती है । ऐसी मान्यता है कि सावन के महीने में जो भी शिव भक्त भोलेनाथ की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करता है उसके जीवन में हमेशा ही सुख और समृद्धि आती है।
सावन का पहला सोमवार बेहद शुभ माना जाता है। यही कारण है कि महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री तथा लोकप्रिय उत्तर भारतीय नेता कृपाशंकर सिंह ने आज काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर भगवान शिव की पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर उनके साथ पिंडरा के विधायक अवधेश सिंह तथा उद्योगपति सत्य कुमार सिंह सत्ते भी उपस्थित रहे।
भगवान शिव की पूजा अर्चना के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह ने कहा कि उन्होंने भगवान शिव से देश की खुशहाली और अमन चैन के लिए प्रार्थना की। देश को विश्व गुरु की तरफ अग्रसित करने वाले वाराणसी के सांसद तथा विश्व नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास की दिशा में समर्पित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा प्रदेश के चहुंमुखी विकास की दिशा में सतत कार्य कर रहे, महाराष्ट्र के उप- मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के लिए भी उन्होंने प्रार्थना की।