Greater Noida में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का राष्ट्रपति द्वारा उद्घाटन
Greater Noida में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का
राष्ट्रपति द्वारा उद्घाटन
_2000 से अधिक प्रदर्शक , कुल 70 देशों की सहभागिता !
* विशेष संवाददाता
ग्रेटर नोएडा : भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में उत्तर प्रदेश के प्रथम "यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो"
का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस आयोजन में 2,000 से अधिक प्रदर्शक प्रतिभाग कर रहे हैं। इसमें कुल 70 देशों की सहभागिता है।
मंच से 'नए भारत' के 'नए उत्तर प्रदेश' को देश-दुनिया से आए अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। इस 5 दिवसीय ट्रेड शो में 11 से 3 बजे तक बिजनेस आवर्स रहेगा, इसके बाद 3 बजे से लेकर रात 8 बजे तक यह आम जनता के लिए खुला रहेगा। आम लोगों का इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रवेश पूरी तरह नि:शुल्क है।