धारावाहिक "आध्यात्मिक भारत" के एक गीत की रिकार्डिंग संपन्न ...
धारावाहिक "आध्यात्मिक भारत" के एक गीत की रिकार्डिंग संपन्न ...
_21 जून को चित्रकूट में ट्रेलर होगा लॉन्च
* बॉलीवुड रिपोर्टर
रॉकसन फिल्म प्रोडक्शन कृत "आध्यात्मिक भारत" धारावाहिक के लिए एक गीत पिछले दिन ए बी साउंड रिकॉर्डिंग एंड डबिंग स्टूडियो, म्हाडा, चार बंगला, अंधेरी पश्चिम, मुंबई में वरिष्ठ गायक विपिन सचदेवा के स्वर में रिकॉर्ड किया गया। इसके गीतकार अहमद सिद्दीकी और संगीतकार प्रदीप रंजन हैं। गीत सनातनी सनातनी के लिए प्रदीप ने बड़ा ही मधुर संगीत दिया है। धारावाहिक "आध्यात्मिक भारत" के निर्माता विपिन कुमार विनझुडा, निर्देशक रॉकसन और क्रियेटिव डायरेक्टर प्रवीण बारिया हैं।
"आध्यात्मिक भारत" में भारतीय धर्म संस्कृति और चिकित्सा पद्धति की विलक्षणता और उसके सुदृढ़ वैज्ञानिक आधार का बड़ा ही सुन्दर चित्रण मिलेगा। इस धारावाहिक का मुख्य पात्र जैक्सन (रॉकसन) एक रूसी युवक है जो असाध्य रोग से पीड़ित है। वह हार गया है। नीरोग होने की आस छोड़ चुका है। अचानक उसे कोई सुझाव देता है, तुम भारत भ्रमण पर निकल जाओ, सारे रोगों से मुक्ति मिल जाएगी। वह एक रिस्क समझकर भारत आता है। यहां एक गाइड जेनेसिस को हायर करता है। जैक्सन को जेनेसिस भारत के सभी प्रमुख पीठ/ धर्मस्थल घुमाती है और मंदिरों की विलक्षणता की जानकारी देती है। जैक्सन पहले इसे एक टूर ट्रिप का हिस्सा मानकर फॉलो करता है। कालांतर में जैक्सन स्वस्थ सानंद जयकिशन बनकर रूस लौटता है। इस चमत्कारिक प्रक्रिया का सुन्दर चित्रण और गूढ़ ज्ञान ही धारावाहिक "आध्यात्मिक भारत" की विशिष्टता होगी।
आगामी 21 जून को चित्रकूट में "आध्यात्मिक भारत" का ट्रेलर और यह गाना "सनातनी सनातनी" जारी किया जायेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रवक्ता (सिक्ख संकाय) गोविन्द त्रिपाठी विशेष रूप में उपस्थित रहेंगे।