Palghar के रुद्र निलेश मोरे ने गोवा में रचा इतिहास : 24वें कराटे वर्ल्ड कप में जीता गोल्ड मेडल
Palghar के रुद्र निलेश मोरे ने गोवा में रचा इतिहास : 24वें कराटे वर्ल्ड कप में जीता गोल्ड मेडल
* संवाददाता
पालघर : पालघर के होनहार खिलाड़ी रुद्र निलेश मोरे ने गोवा में आयोजित 24वें कराटे वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीतकर न केवल पालघर बल्कि सम्पूर्ण देश का नाम रोशन किया है। इस अद्वितीय सफलता के लिए ब्रह्मर्षि योगीराज भारत भूषण भारतेंदु महाराज (संस्थापक श्री हरि नारायण सेवा संस्थान मुंबई) ने रुद्र को सम्मानित किया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
महाराज जी ने कहा कि "रुद्र, आनेवाले समय में देश के लिए ओलंपिक में गोल्ड मेडल अवश्य लाएगा। उसकी कड़ी मेहनत और संकल्प उसे सफलता की नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।"
इस अवसर पर रुद्र और उसके साथी खिलाड़ियों को 'हर हाथ बांसुरी, हर सांस बांसुरी' अभियान के तहत बांसुरी प्रदान की गई। महाराज जी ने समझाया कि बांसुरी बजाने से फेफड़ों की क्षमता बढ़ती है, पूरे शरीर और मस्तिष्क में ऑक्सीजन की भरपूर आपूर्ति होती है, जिससे शारीरिक और मानसिक विकास होता है। यह अभ्यास रुद्र जैसे खिलाड़ियों को अपने लक्ष्य तक पहुंचने में सहायता करेगा।
रुद्र की इस उपलब्धि ने पालघर जिले में खुशी की लहर दौड़ा दी है। परिवार, मित्र, और जिलेवासी इस ऐतिहासिक क्षण पर गर्व महसूस कर रहे हैं।