भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी वर्ष निमित्त 1000 रक्त बोतलें एकत्रित करने के गोपाल शेट्टी के संकल्प की मंजिल अब दूर नहीं

भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी वर्ष निमित्त 1000 रक्त बोतलें एकत्रित करने के गोपाल शेट्टी के संकल्प की मंजिल अब दूर नहीं

भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी वर्ष निमित्त 1000 रक्त बोतलें एकत्रित करने के गोपाल शेट्टी के संकल्प की मंजिल अब दूर नहीं

- 451 रक्त बोतलों के संकलन के साथ प्रथम पड़ाव को यश

* अमित मिश्रा

  बोरीवली : भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी वर्ष के निमित्त उनके स्मरणार्थ उत्तर मुंबई के पूर्व सांसद जनसेवक गोपाल शेट्टी ने 1000 रक्त बोतलें एकत्रित करवाने का संकल्प लिया था ताकि इस शताब्दी वर्ष पर इस जनसेवा को भी लोग विशेष रूप से याद रखते हुए जागरूक रहकर समाज सेवा के लिए भी सदैव अपनी भूमिका निभाते रहें।

  जनसेवक गोपाल शेट्टी ने अपने इस संकल्प के चलते अब तक विभिन्न रक्तदान शिविरों के आयोजनों द्वारा लगभग आधा पड़ाव पार कर लिया है और करीब 451 रक्त बोतलें एकत्रित कर रक्तदान को प्रेरणास्पद बनाते हुए समाज में एक ठोस संदेश भेजा है कि किसी जरूरतमंद का जीवन बचाने के लिए रक्तदान कितना महत्वपूर्ण है।
   जनसेवक गोपाल शेट्टी ने मीडिया से बात करते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि 1000 रक्त बोतलों के संकलन का लक्ष्य हम जल्द ही पूरा कर लेंगे। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं तथा रक्तदाता नागरिकों से अपील की है कि जहां-जहां भी रक्तदान शिविर का आयोजन हो वे वहां जाकर रक्तदान जैसा महादान अवश्य करें और अन्य नागरिकों को भी प्रेरित करें।